Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के लिए इंदौर तैयार:रोशनी से जगमगा उठा पंडाल, सुर-ताल के साथ थिरकते कदमों ने बांधा समां

सोमवार को नवरात्रि महोत्सव शुरू होते ही गरबा की धूम भी शुरू हो गई।अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2022’ का आगाज 28 सितम्बर को शाम 7 बजे से दस्तूर डिलाइट, होटल पार्क के पास स्थित ग्राउंड पर होगा। इसके पूर्व हम आपको ड्रोन वीडियो के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि यह रंगारंग महोत्सव कितना सुंदर व आकर्षक होगा। यहां हम आपको अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट्स की फाइनल रिहर्सल।

रोशनी में गरबे का खूबसूरत नजारा।
रोशनी में गरबे का खूबसूरत नजारा।

इस बार महोत्सव में समा बांधने के लिए नए-नए गरबा गीत तैयार किए गए हैं। पूरा परिसर नए रंगों व रोशनी से सराबोर होगा। सपरिवार इस गरबा महोत्सव को देखने का लुत्फ भी अपने आप में अलग होगा। …तो आप देखे ड्रोन वीडियो में गरबों के इन मन मोहक नजारों को जिसके लिए आप बेचैन। इसमें हैं सुरमयी शोर, म्यूजिक की ताल पर थिरकते पैर, हाथों में थामे डांडियों से निकली ताल और मां अम्बे को समर्पित गरबों की भक्तिमय प्रस्तुति।

ताल से ताल के साथ मनमोहक प्रस्तुति।
ताल से ताल के साथ मनमोहक प्रस्तुति।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ