Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल : गणेश महोत्सव : महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल । पंचशील नगर स्थित मद्रासी कालोनी में गणेश महोत्सव धीरे-धीरे समापन की ओर है। पूजन और आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। गुरुवार को भी संध्या महाआरती का आयोजन  दक्षिण पच्छिम के विधायक व पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती विभा शर्मा के मुख्य आतिथ्य और विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के केंद्रीय संचालक एवं मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी वीके विश्वकर्मा पांचालरत्न के अध्यक्षता तथा श्री गणेश व दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीमती माया विश्वकर्मा के संयोजन में किया गया। श्रीमती विभा शर्मा सहित उपस्थित सदस्यों द्वारा आरती की गई।

करीब तीन साल बाद महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। महाआरती के दौरान गणपति के जयकारे से गूंज उठा। विघ्नहर्ता का पूजा कर और आरती कर भक्तों ने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसमें महिला, बच्चे सहित सभी उम्र के श्रद्धालु मौजूद थे। माहाआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इससे आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया था। गौरतलब है कि 31 अगस्त से गणेश महोत्सव शुरू हुआ था। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमती माया विश्वकर्मा ने बताया कि 10 सितंबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन होगा।

इस मौके पर गायत्री पांडेय, राधा विश्वकर्मा, सरोज माहुले, महेंद्र विश्वकर्मा, अंकित पांडे, गुड्डू बेरवा,  सुनीता पांडे, भारती मतलाने, कांता बेरवा, नीलेश विश्वकर्मा, केतु बाई, मीना बाई, गुल्लू विश्वकर्मा, सोनू माहुले, गीताबाई, पूनम आदि सहित समस्त रहवासियों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ