Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP के 12 जिलों में आज स्कूल बंद:इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रतलाम में 5 इंच पानी गिरा; नदियां उफान पर

मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। चंबल, सागर और जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सुखतवा पुल पर पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे करीब 24 घंटे से बंद है। रतलाम में रातभर में 6 इंच बारिश हो चुकी है। यहां मंगलवार को भी भारी बारिश हो रही है। मंदसौर में रातभर से बारिश हो रही है। यहां की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है।

भोपाल समेत 12 जिलों में स्कूलों में छुट्टी
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की स्थिति को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, सागर, विदिशा, अशोकनगर, राजगढ़ और शिवपुरी जिले में आज (मंगलवार) को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा आगर मालवा, नर्मदापुरम और देवास जिले में भी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है

मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है। मंगलवार सुबह एक बार फिर शिवना का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर गया। गर्भगृह में पानी जाने से भोलेनाथ के चार मुख डूब गए।
मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है। मंगलवार सुबह एक बार फिर शिवना का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर गया। गर्भगृह में पानी जाने से भोलेनाथ के चार मुख डूब गए।

आज भी होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। भोपाल-इंदौर में 8 इंच पानी गिर सकता है, तो ग्वालियर-नर्मदापुरम संभाग भी खूब भीगेंगे। उज्जैन, शाजापुर, आगर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, देवास और राजगढ़ में अति भारी बारिश के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों ने यहां पर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। चंबल, जबलपुर, सागर संभाग में बारिश होगी।

ज्यादा बारिश वाले जिलों के हाल...

इंदौर में 36 घंटे रुक-रुककर बारिश

प्रदेश के अन्य शहरों में जहां तेज बारिश का दौर है वहीं इंदौर में पिछले 36 घंटे में रुक रुककर बारिश होती रही। इस दौरान आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इस तरह अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है जबकि औसत बारिश का आंकड़ा 36.6 इंच है। पूरी रात रिमझिम, अब तेज बारिश की आशंका; अब तक 35 इंच, औसत से डेढ़ इंच पीछे

सागर : विदिशा रोड तीन घंटे बंद रहा
जिले में सुनार और धसान नदी उफान पर है। राहतगढ़, खुरई के प्रमुख मार्ग बंद रहे। सागर-विदिशा मार्ग पर बावना नदी दिनभर चढ़ी रही। सागर के जैसीनगर में 7.4 इंच बारिश हुई। मुश्किलों की बारिश:कछयाना मोहल्ले में 10 साल में भी नहीं बनी नालियां, नतीजा- 40 मकानों में रातभर भरा रहा 2 फीट पानी

सीहोर : एक दर्जन गांवों में अलर्ट
5 इंच बारिश होने से नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 15 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन ने बुदनी के सोमलवाड़ा गांव को खाली करा दिया है।

नर्मदापुरम : नर्मदा ने पार की सीमा
4 इंच बारिश और तवा, बरगी, बारना डैम के गेट खुलने से नर्मदापुरम में रात 9 बजे नर्मदा नदी खतरे के निशान 965 फीट से दो फीट ऊपर बह रही है। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। नर्मदापुरम में खतरे के निशान से पार नर्मदा, तवा के सभी गेट बंद, स्कूलों का कल अवकाश

अशोकनगर : पांच लोग कार समेत बहे
ओर नदी के पुल से एक कार बह गई। उसमें जिले की महिदपुर पंचायत के सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी सहित पांच लोग सवार थे। सरपंच की मौत हो गई। उनका शव 5 किमी दूर मिला। जनजीवन अस्त व्यस्त:दो दिन से हो रही बारिश से कई रास्ते हुए जाम, बस स्टैंड पर पेड़ गिरने से खंभा गिरा

रतलाम में रात भर में 6 इंच बारिश

रतलाम में सोमवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर मंगलवार सुबह भी जारी है। बीते 24 घंटों में रतलाम जिले में करीब 6 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। रतलाम शहर में तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। रतलाम में बीती रात से जारी है तेज बारिश का दौर, क्षेत्र के नदी और नाले उफान पर

इन 14 जिलों में तेज बारिश हुई
भोपाल, नर्मदापुरम, राजगढ़ विदिशा, सीहोर, रायसेन, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, विदिशा, सागर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़।

प्रदेश के डैमों के गेट खोलने पड़े

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने बताया कि भोपाल में केरवा के 8 के 8, कलियासोत के 13 के 13, विदिशा में सगड़ के 12 में से 10, अशोकनगर में राजघाट के 18 में से 16 गेट खोले गए हैं। इन सबका पानी बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ा रहा है। नर्मदा बेसिन के बरगी डैम के 21 में से 17, बारना डैम के 8 में से 6, तवा डैम के 13 के 13 गेट खुले हैं। रात में तवा डैम के गेट बंद कर दिए गए। नर्मदा बेसिन के ही इंदिरा सागर बांध के 20 में से 12 और ओंकारेश्वर डैम के 23 में से 18 गेट खुले हैं। मंदसौर के गांधीसागर डैम की 1306.6 फीट क्षमता। इसके 8 गेट खोले। खंडवा के ओमकारेश्वर डैम की क्षमता 645 फीट है। इसके 15 गेट खोले गए हैं। जबलपुर के बरगी बांध की क्षमता 422.76 मीटर है। इसके 13 गेट खुले हैं।

विदिशा में 100 लोगों को एयर लिफ्ट करने के लिए मांगा हेलिकॉप्टर

लगातार बारिश से विदिशा जिले के गंजबासौदा के समदपुर गांव और त्योंदा के हथवास गांव के लोग बाढ़ के पानी में घिर गए है। जिसके बाद प्रशासन ने यहां के करीब 100 लोगों को एयर लिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने अतिरिक्त सचिव (एयर), मिलिट्री अफेयर्स न्यू देहली, हरदीप बैंस से मदद मांगी है। ग्रामीणों को रेस्क्यू कर गंजबासौदा के संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में रखा जाएगा।

पार्वती नदी उफान पर, कालापीपल का सीहोर-भोपाल से संपर्क टूटा

शाजापुर में भारी बारिश से पार्वती नदी उफान पर हैं। कालापीपल में पार्वती नदी पर बने पुल से 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है। कालापीपल का संपर्क भोपाल-सीहोर से कट गया है। वहीं कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। कई गांवों में दुकानों और गांवों में पानी भर गया है।

नरसिंहगढ़ में तालाब की पाल टूटी, खतरे में दो गांव

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील में स्थित हैदापुरा तालाब की पाल टूट गई है। इससे लक्ष्मणपुरा व हैदापुरा के लोग गांव छोड़कर चले गए हैं, जबकि डैम के पास स्थित गांव पांजरा व पांजरी में लोग फंसे हुए हैं, क्योंकि दोनों गांवों के चारों तरफ के रास्ते भारी बारिश के कारण बंद हैं। हैदापुरा के सरपंच बबलू ने बताया कि गांव के लोग डैम के चैनल गेट की जाली हटाकर खतरे को टालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है।

सीएम ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीएस, एसीएस राजौरा के साथ बैठक कर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को लेकर चर्चा की। सीएम ने सभी कलेक्टरों को बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा- स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन नर्मदा, बेतवा बेसिन के जिलों को अलर्ट पर रहने की जरूरत हैं।

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित

भारी बारिश को देखते हुए 24 अगस्त से 26 अगस्त तक पचमढ़ी में होने वाली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों में तेज बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए बैठक को स्थगित किया गया है। बैठक की अगली तारीख फिलहाल तय नहीं है।

भोपाल में तालाब का पानी सड़कों पर...200 कॉलोनियों में घुसा

राजधानी में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। रविवार रात साढ़े 8 बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 200 से ज्यादा इलाकों काॅलाेनियों में पानी घुस गया है। ईंटखेड़ी स्थित हलाली नदी उफान पर है, जिससे भोपाल-बैरसिया मार्ग बंद हो गया। 32KM प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। भोपाल में सड़कें बनी तालाब, कई कॉलोनियां जलमग्न:आधे भोपाल में रहा ब्लैक आउट; बंदौरी में बाढ़ में फंसे 7 लोगों का आज होगा रेस्क्यू

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा नदी

नर्मदापुरम में नर्मदा के सेठानी घाट पर तेजी से पानी बढ़ रहा है। प्रति घंटा एक फीट जलस्तर बढ़ रहा है। सोमवार देर रात नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। नर्मदा का जल स्तर 967.50 फीट था। बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलार्म बजाकर अलर्ट जारी किया है। यहां एनडीआरएफ भी तैनात की गई है। निचली बस्तियों के लोगों को सुरक्षित स्थान और राहत कैंप पहुंचया जा रहा है।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ रूट बंद

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से करीब 15 किमी आगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते 15 से 20 ट्रक फंस गए हैं। वहीं राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित सड़क बह गई है। इसके बाद प्रशासन ने आवाजाही के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश रूट बंद:GPM से 15 किमी आगे लैंड स्लाइड, रिटेनिंग वॉल सहित बह गई सड़क; राजेंद्रग्राम-अमरकंटक मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित

नदियां उफान पर, डैम ओवरफ्लो
बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, शिवना, कालीसिंध, पार्वती आदि नदियां ओवरफ्लो हो रही हैँ। भोपाल में कलियासोत नदी ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। राजधानी की इंडस एम्पायर कॉलोनी में नदी का पानी घुसने के बाद 18 से ज्यादा परिवारों का रेस्क्यू करना पड़ा। आसपास के इलाकों में भी बोट चलाने की नौबत बन गई। इसके अलावा कलियासोत, कोलार, केरवा और भदभदा डैम भी ओवरफ्लो हो गए। मंगलवार को ही सारे गेट खोल दिए गए। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रह सकता है। इसके अलावा नर्मदा नदी पर बने डैम भी ओवरफ्लो हो चुके हैं। बरगी, तवा, इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खुल चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ