Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए आगे आने लगे हैं विभिन्न संगठन और संस्थाएं

 

इंदौर जिले में 11 अगस्त से प्रारंभ होने वाले हर घर तिरंगा अभियान की व्यापक तैयारियां जारी हैं। इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की शुरुआत हो चुकी है। अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए आज शहर के विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों ने एकत्रित होकर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने संस्थानों तथा घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। साथ ही 15 अगस्त तक विशेष सजावट की जाएगी और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन उनके द्वारा किया जाएगा। विशेष साज-सज्जा करने वाले संस्थानों को उन्होंने पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया।

             यह जानकारी आज यहां रविंद्र नाट्य गृह में संपन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंहइंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ानवनिर्वाचित महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गवविधायक श्रीमती मालिनी गौड़पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ताइंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्माश्री गौरव रणदिवेश्री अनिल भंडारी तथा नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल विशेष रुप मौजूद थे।

             बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक तथा औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने एकमत होकर संकल्प लिया कि राष्ट्रभक्ति के इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता देंगे व स्वयं अपने-अपने संस्थानों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। साथ ही अपने-अपने सदस्यों तथा कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करेंगे। कर्मचारियों को एसोसिएशन और संस्थानों द्वारा नि:शुल्क राष्ट्रीय ध्वज दिये जाएंगेजिससे कि वह अपने-अपने घरों में इसे फहरा सकें।

*अनेक संस्थानों ने अभियान के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजन का निर्णय भी लिया*

            बैठक में इंदौर दूध विक्रेता संघ के श्री भरत मथुरावाला ने बताया कि सभी दूध विक्रेता अपने-अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। वह अपने उपभोक्ताओं से आग्रह करेंगे कि वे राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लगाएं। साथ ही वह यह भी देखेंगे कि रास्ते में कहीं राष्ट्रीय ध्वज तो नहीं पड़ा हैअगर राष्ट्रीय ध्वज उन्हें पड़ा हुआ मिलेगा तो उसे वह सम्मान के साथ उठा कर रखेंगे।

             इसी तरह होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के श्री सुमित सूरी ने बताया कि सभी होटलों और रेस्टोरेंट में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। होटलों और रेस्टोरेंट की विशेष साज-सज्जा भी की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी प्वाइंट बनाने वाले संस्थान को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

             इसी तरह इंदौर क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इंदौर क्लॉथ मार्केट में अभियान के दौरान विशेष सजावट की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से सराफा एसोसिएशनइंदौर लोहा मंडी व्यापारी एसोसिएशनसियागंज व्यापारी एसोसिएशनमालवा चेंबर ऑफ कॉमर्सपालदा औद्योगिक संगठनसांवेर रोड औद्योगिक संगठनअहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्सतिलहन व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।

             बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अभियान के स्वरूप की जानकारी दी और उन्होंने आग्रह किया कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जाए। सभी संस्था और संगठन अपने-अपने स्तर से सक्रिय सहभागिता देवें। अभियान के दौरान अपने संस्थानों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहरायें।

             बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय भक्ति का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति का भाव जगाने तथा देश की उत्तरोत्तर प्रगति में सक्रिय सहभागिता का अभियान है। इस अभियान से हर किसी नागरिक को जरूर जुड़ना चाहिये। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त की रात्रि को ठीक 8 बजे दीप उत्सव मनाया जाये। सभी अपने-अपने घरों में दीपक जलायें।

            नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह अभियान नये भारत के निर्माण का अभियान है। इस अभियान से राष्ट्रभक्ति और कर्म करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम को श्री गौरव रणदीवेश्रीमती मालिनी गौड़श्री पवन तिवारी आदि ने भी सम्बोधित किया। व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।

            बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग साढ़े पाँच सौ से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज के सशुल्क वितरण की व्यवस्था की गई है। शहर में हर वार्ड में दो-दो विक्रय केन्द्र बनाये जा रहे हैं। इन विक्रय केन्द्रों पर निर्धारित 15 रूपये का शुल्क देकर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग साढ़े सात लाख झण्डों का निर्माण किया जा रहा है। यह झण्डे स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ