Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश:MP के वरिष्ठ IPS कैलाश मकवाना बने पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त संगठन

मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में बतौर अध्यक्ष नियुक्त IPS अफसर कैलाश मकवाना को विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक DG बनाया गया है। मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अफसर है।

भोपाल, इंदौर सहित 16 शहरों की सीमा से लगे 25 किमी के दायरे में चल सकेंगी नगर निगम की सिटी बसें

अब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 16 नगर निगम में ट्रांसपोर्ट सेवा के लिए परिवहन विभाग ने सिटी बसों के संचालन में राहत दी है। इसके चलते नगर निगम के अधीनस्त परिवहन कंपनी (ट्रांसपोर्ट एसपीवी) द्वारा संचालित सिटी बसों को निगमों की सीमा से लगे 25 किमी के दायरे में संचालित किया जा सकेगा। इस संबंध में परिवहन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। यानि, सिटी बसों की सुविधा न सिर्फ शहर के अंदर बल्कि आसपास के 25 किमी के दायरे में स्थित कस्बों के लिए भी शुरू हो सकेगी। इसका लाभ आम नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों व शासकीय व प्राइवेट क्षेत्र के नौकरीपेशा लोगों को मिल सकेगा।

खंडवा में कार सड़क से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

खंडवा जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रोशनी गांव के पास कार सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और बच्चा शामिल हैं। सभी नागपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मूल रूप से रीवा जिले के निवासी हैं। परिवार ओंकारेश्वर दर्शन कर नागपुर लौट रहा था। एक हफ्ते पहले ही नई कार खरीदी थी।

BJP की राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने नामांकनपत्र जमा किए

बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने आज नामांकनपत्र दाखिल कर दिए। दोनों विधासभा (रिटर्निंग ऑफिसर राज्यसभा निर्वाचन कार्यालय) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ नामांकन पत्र भरने पहुंची। 

नामांकन के पहले इस तरह मिलीं भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी सुमित्रा बाल्मीकि और कविता पाटीदार।
नामांकन के पहले इस तरह मिलीं भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी सुमित्रा बाल्मीकि और कविता पाटीदार।

पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के मंदसौर, भोपाल, इंदौर के ठिकानों पर EOW की रेड

मंदसौर में पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के चार ठिकानों पर EOW ने रेड की है। जांच में अब तक 2 करोड़ 61 लाख की चल-अचल संपत्ति मिली। मंदसौर के 2 ठिकाने सहित इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक के ड्राइवर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक दीपक मरावी के सरकारी ड्राइवर अमरसिंह की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात 12 बजे पुलिस को छोला इलाके के मालीखेड़ी पुलिया के पास उनका शव मिला। छोला थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि अमर सिंह (55) सोमवार रात 9 बजे डॉक्टर मरावी को घर छोड़कर अपने घर आए। वह घर में पत्नी को भंडारा खाने की बात कहकर बाइक से निकले थे। रात में उनका शव मिला। उनकी बाइक भी पुलिस को मिली है। प्रारंभिक जांच में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करना सामने आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ