Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर नगर निगम में महापौर पद के लिये 19 तथा पार्षद पदों के 341 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

*सबसे कम दो-दो उम्मीदवार 20 वार्डों में तथा सबसे अधिक दस उम्मीदवार एक वार्ड मेंअजमाएंगे अपना भाग्य*

      इंदौर नगर निगम में महापौर पद के लिये 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नगर निगम इंदौर के 85 वार्डों के लिये 341 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमाएंगे। सबसे कम दो-दो उम्मीदवार 20 वार्डों में तथा सबसे अधिक दस उम्मीदवार एक वार्ड में है।

      जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम के जिन वार्डों में दो-दो उम्मीदार चुनाव मैदान में है उनमें वार्ड क्रमांक 36918242743495961626567697172747677 तथा वार्ड क्रमांक 79 शामिल है।

      इसी तरह वार्ड क्रमांक 41316212932333440425055565870757880 तथा वार्ड क्रमांक 81 में तीन-तीन उम्मीदवार है।

      इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 1571011192223252830363757637383 और 84 में चार-चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

      इसी तरह वार्ड क्रमांक 121720353841454752606882 और वार्ड क्रमांक 85 में पांच-पांच उम्मीदवार है।

      वार्ड क्रमांक 215263144 तथा 48 में छह-छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 85164 तथा 66 में सात-सातवार्ड क्रमांक 1439 एवं 53 में आठ-आठवार्ड क्रमांक 46 में 9वार्ड क्रमांक 54 में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

*नगर परिषदों की स्थिति*

      इंदौर जिले की आठ नगर परिषदों में पार्षद पदों के लिये कुल 356 उम्मीदवार है। इसमे से नगर परिषद राऊ में 34सांवेर में 39मानपुर में 41महू गांव में 66गौतमपुरा में 39बेटमा में 48देपालपुर में 41 और हातोद नगर परिषद में 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ