Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशामुक्ति के लिये है टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर-14446

इंदौर:नशामुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर-14446 संचालित है। यह हेल्पलाइन प्रारंभिक परामर्श और शीघ्र सहायता प्रदान करती है। नशामुक्ति के लिये पीड़ित परिवार और व्यक्ति कॉल कर सहायता ले सकते हैं।

                नशामुक्त भारत अभियान में देश के 272 जिलों को चिन्हित किया गया हैजिनमें से 15 जिले मध्यप्रदेश के हैं। चिन्हित जिलों- भोपालजबलपुरइंदौरग्वालियरउज्जैनसागररीवादतियानीमचछिंदवाड़ानरसिंहपुररतलामनर्मदापुरमसतना और मंदसौर में 15 अगस्त, 2020 से अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। गत माह से इन जिलों को छोड़कर शेष जिलों में भी नशामुक्ति अभियान राज्य शासन द्वारा सभी विभागों की सहभागिता से शुरू किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ