Header Ads Widget

Responsive Advertisement

10 लाख नए लोग जोड़ने को खोला था पोर्टल:19.57 लाख से ज्यादा आवेदन आए...अब नाम हटाने की कवायद

कुल आवेदनों में से 2309 रिजेक्ट हुए हैं वहीं 15179 काे बैक टू सिटीजन हुए थे। - Dainik Bhaskar

कुल आवेदनों में से 2309 रिजेक्ट हुए हैं वहीं 15179 काे बैक टू सिटीजन हुए थे।

खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं लेने वालों की कतार अब लंबी हाे गई है। दरअसल खाद्य विभाग ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार 10 लाख नए लाेगाें काे जोड़ने के लिए पोर्टल खाेला था। इस पोर्टल पर 19,57,993 आवेदन आए हैं। यानी आवेदन डबल के करीब हैं। दो साल बंद रहने के बाद यह पोर्टल अप्रैल में खाेला गया था तब 14,86,195 लाेगाें ने आवेदन किया था। लेकिन विधायकों की डिमांड पर इसे फिर से शुरू किया गया था।

अब टाेटल आवेदन 19.57 लाख पहुंच गए हैं। लेकिन 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है अभी तक आवेदनों की स्क्रूटनी कर गेहूं देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार 25 जून काे इस संबंध में सभी डीएसओ की बैठक भी है।

जयपुर सहित 4 जिलों में 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए

अजमेर में 65184, अलवर में 86979, बांसवाड़ा में 40723, बारां में 28276, बाड़मेर में 112572, भरतपुर में 85294, भीलवाड़ा में 84148, बीकानेर में 75026, बूंदी में 41842, चित्तौडगढ 44734, चूरू 65099, दाैसा 41343, धाैलपुर 37288, डूंगरपुर 28245, हनुमानगढ़ 46431, जयपुर 138015, जैसलमेर 33426, जालाैर 67848, झालावाड़ 41694, झूंझुनू 63639, जाेधपुर 105283, कराैली 47152, काेटा 48912, नागाैर 119877, पाली 73061, प्रतापगढ़ 23923, राजसमंद 32287, स. माधाेपुर 47730, सीकर 64821, सिराेही 24345, श्रीगंगानगर 54208, टाेंक 39295, उदयपुर 49293 आवेदन आए हैं।

शहरी क्षेत्रों में करीब 15 फीसदी ही आवेदन

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए 32 श्रेणियां निर्धारित थी। आवेदन करने वाले 85 प्रतिशत से ज्यादा आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा फाॅर्म लघु कृषक कैटेगरी से आए हैं। शहरी क्षेत्र में बात करें ताे श्रमिक सबसे ज्यादा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ