Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री श्री पटेल द्वारा जननी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस का लोकार्पण

 

भोपाल : सोमवार, मई 2, 2022

पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बड़वानी में सोमवार को 15 जननी एक्सप्रेस और 12 एम्बुलेंस-108 सुविधा का शुभारंभ किया। पहली बार एक साथ जिले को इतने स्वास्थ्य वाहन मिलने से लोगों में काफी उत्साह का माहौल था। श्री पटेल ने बताया कि जननी एक्सप्रेस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वरला, पलसूद, निवाली, पानसेमल, पाटी, राजपुर, सिलावद, ठीकरी, जिला चिकित्सालय बड़वानी, सिविल अस्पताल अंजड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाचरिया, चाटली, गंधावल, जुलवानिया, मेणीमाता और 108 एम्बुलेंस राजपुर, वरला, पानसेमल-खेतिया, बड़वानी, सिलावद, निवाली, सेंधवा, अंजड़, ठीकरी, बोकराटा, बालसमुद को दी गई हैं।

जिला चिकित्सालय में बच्चों के आईसीयू वार्ड का शुभारंभ

 मंत्री श्री पटेल ने बड़वानी जिला चिकित्सालय में नव-निर्मित बच्चों के आईसीयू वार्ड का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 15 बिस्तरीय वार्ड से बड़वानी और आसपास के गाँव के बच्चों को विशेष चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इससे इंदौर जाकर इलाज करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ