Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सावधान! आज इंदौर हाईअलर्ट पर:संदिग्ध मैसेज के बाद खजराना मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ाई

इंदौर में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सोमवार शाम साइबर टीम ने इंटरसेप्ट किए गए मैसेजेस और मिले इनपुट के आधार पर खजराना मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बड़ा गणपति इलाके से निकलने वाली यात्रा को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र खुद सीधे संवाद कर रहे हैं।

खजराना, आजाद नगर और चंदन नगर में विशेष सतर्कता
कमिश्नर मिश्र ने खजराना, आजाद नगर और चंदन नगर में ईद को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार शाम साइबर टीम को मिले इनपुट के बाद खजराना इलाके में विशेष शाखा और जिला विशेष शाखा की टीम एक्टिव हुई है। यहां एक मंदिर के अंदर स्थापित मूर्ति को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज डाला गया था। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई है।

परशुराम यात्रा को लेकर बढ़ाई सुरक्षा
शहर में मंगलवार को ईद के साथ ही अक्षय तृतीया भी मनाई जाएगी। परशुराम जंयती (अक्षय तृतीया) के चलते बड़ागणपति मंदिर से मरीमाता क्षेत्र स्थित परशुराम वाटिका तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। यहां यह यात्रा जिंसी इलाके से भी निकलेगी। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने रिजर्व बल के साथ RPF की टुकड़ी को भी यात्रा के दौरान तैनात रखने के निर्देश दिए हैं।

संवेदनशील इलाकों में छतों पर ड्रोन से नजर
खजराना, आजादनगर और चंदन नगर इलाके में पिछले एक सप्ताह से अफसर लगातार शांति समिति की बैठक ले रहे हैं। ड्रोन से इमारतों पर नजर रखी जा रही है। डीजीपी सुधीर सक्सेना के इंदौर से रवाना होने के दूसरे दिन खजराना में ड्रोन उड़ाए गए थे। जिसमें कई छतों पर जमा पत्थर और सेंसेटिव सामान हटवाया गया था। इसके बाद से लगातार सुबह, शाम थाना प्रभारी और एसीपी व एडिशनल डीसीपी भी पैदल भम्रण कर रहे हैं।

इस इनपुट से घबराए थे अधिकारी
कुछ दिन पहले खुड़ैल और सांवेर इलाके में जूलुस के दौरान पथराव की छुटपुट घटनाएं हुई थीं। इसके बाद सदर बाजार और एरोड्रम इलाके की दो बस्तियों में पथराव भी हुआ था। चंदन नगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर भी सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे थे। फिर बेटमा में भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हुई। खरगोन में हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद लगातार सोशल मीडिया पर इंदौर को लेकर भी तनाव बना हुआ था। इसके चलते डीजीपी को भोपाल से इंदौर के हालातों पर जानकारी लेने भेजा गया था। डीजीपी ने तीन दिन के दौरे में अफसरों को दिशा निर्देश दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ