Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जीएसटी की छापेमार कार्रवाई:8 उद्योगों के 14 ठिकानों पर जीएसटी के छापे

आठ कारोबारियों के 14 ठिकानों पर विभाग के लगभग 70 अधिकारियों की टीम ने एक साथ कार्रवाई की थी - Dainik Bhaskar

आठ कारोबारियों के 14 ठिकानों पर विभाग के लगभग 70 अधिकारियों की टीम ने एक साथ कार्रवाई की थी
  • दो पहिया वाहनों पर भेजना दिखाया कई टन मॉल 
  • कार्रवाई के दौरान कारोबारियों ने स्वैच्छिक रूप से 1.02 करोड़ रुपए जमा भी कर दिए गए

जीएसटी विभाग द्वारा आयरन और स्टील सेक्टर के 8 उद्योगों पर करवाई करते हुए 50 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा कर 7 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। मडंला, जबलपुर, सागर, इंदौर एवं राजगढ़ के आठ कारोबारियों के 14 ठिकानों पर विभाग के लगभग 70 अधिकारियों की टीम ने एक साथ कार्रवाई की थी।

करआयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कारोबारियों ने स्वैच्छिक रूप से 1.02 करोड़ रुपए जमा भी कर दिए गए। जिन कारोबारियों पर कार्रवाई की गईं, उनमें मंडला स्थित भूमिजा आयरन स्टील रोलिंग मिल, जबलपुर स्थित खंडेलवाल आयरन एंड स्टील, खंडेलवाल स्टील, जबलपुर स्टील एवं शाकम्बरी फेरस, सागर का बालाजी उद्योग व राजगढ़ का पीडी इंटरप्राइजेज और मंगल इंटरप्राइजेज शामिल हैं। रोलिंग मिल द्वारा बिना बिल के आयरन स्क्रैप खरीद कर बिना बिल के ही सरिया बेचा जा रहा था। बोगस बिलिंग करके इनपुट टैक्स क्रेडिट ट्रांसफर की जा रही थी। कई ई-वे बिल दोपहिया वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर जारी किए गए। यानी, कई टन माल का परिवहन दो पहिया वाहन पर दिखाया जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ