Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में 71 करोड़ रुपए से पांच मंदिर और एक गुरुद्वारे का हो रहा जीर्णोद्धार

 

खजराना गणेश मंदिर। दाे साल में और भव्य स्वरूप में नजर आएंगे शहर के सभी प्रमुख धर्मस्थल। - Dainik Bhaskar
खजराना गणेश मंदिर। दाे साल में और भव्य स्वरूप में नजर आएंगे शहर के सभी प्रमुख धर्मस्थल।

इंदौर में अगले दो सालों में प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारे का स्वरूप बदल जाएगा। खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, रणजीत हनुमान, अन्नपूर्णा माता मंदिर, इस्कॉन भव्य स्वरूप में नजर आएंगे। सभी स्थानों पर 71 करोड़ से ज्यादा के काम चल रहे हैं। गुरुद्वारा बेटमा साहिब में 20 करोड़ से दरबार हॉल, 42 नए कमरे व 22 हजार फीट में लंगर हॉल बनाया है।

ढाई एकड़ में बन रहा नया इस्कॉन

निपानिया में इस्कॉन का नया मंदिर ढाई एकड़ में बन रहा है। अध्यक्ष महामनादास महाराज के अनुसार आठ करोड़ से नया मंदिर बन रहा है। नए मंदिर में राधा-गोविंदजी, जगन्नाथजी की मूर्तियां प्रतिष्ठित होंगी। ऐसे ही बिजासन माता मंदिर में भक्तों के सहयोग से 75 लाख में जीर्णोद्धार हुआ है।

खजराना गणेश मंदिर- 11 करोड़ से बनेगा भक्त सदन, प्रवचन हॉल, संस्कृत पाठशाला

खजराना गणेश मंदिर में बीते सालों में अन्नक्षेत्र की नई बिल्डिंग, मंदिर के सामने नई पार्किंग, पूरे परिसर में रोड, गार्डन, मेला ग्राउंड बन चुका है। करीब 12 करोड़ से ये काम हुए हैं। अब भक्त सदन, प्रवचन हॉल, संस्कृत विद्यालय बनेगा। पुजारी पं. अशोक भट्ट के अनुसार 600 किलो चांदी से नया गर्भगृह तैयार हो रहा है। जयपुर से नया सिंहासन आया है।

रणजीत हनुमान मंदिर- ढाई करोड़ रुपए से गर्भगृह में लगेगी चांदी

प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में 2 करोड़ से ज्यादा के काम हो चुके हैं। पुजारी पं. दीपेश व्यास के अनुसार गर्भगृह में चांदी का काम शुरू हुआ है। इसमें करीब ढाई करोड़ का खर्च आएगा।

अन्नपूर्णा माता मंदिर- 18 करोड़ से तैयार हो रहा नया मंदिर

18 करोड़ से नए अन्नपूर्णा माता मंदिर का निर्माण चल रहा है। 25 हजार वर्गफीट में नए मंदिर का 75% काम पूरा हो चुका है। ट्रस्टी श्याम सिंघल, किशोर गोयल ने बताया, निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ