Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नामांकन के पहले शुभ-अशुभ:सोमवती अमावस्या को माना अशुभ; 5 हजार पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं

कोरोना काल व ओबीसी आरक्षण को लेकर बने पेंच के कारण पंचायत चुनाव देरी से हो रहे हैं। इसके लिए काफी उत्साह जरूर है लेकिन अधिसूचना जारी होने के साथ पहले दिन पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के करीब 5 हजार पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं भरा गया। इसका खास कारण सोमवती अमावस्या सामने आया है। मंगलवार से उम्मीद है कि नामांकन के लिए काफी गहमागहमी रहेगी।

दरअसल राजनीतिक क्षेत्र में भी शुभ-अशुभ को नेता, प्रत्याशी व उनके समर्थक काफी महत्व देते हैं। सोमवार को शनि जयंती के साथ सोमवती अमावस्या भी थी। इसके चलते सुबह निर्वाचन कार्यालय पर बिल्कुल भी गहमागहमी नहीं थी और सभी पंचायतों में ऐसी ही स्थिति थी। अधिसूचना जारी होने के बाद भी यही स्थिति थी और एक भी नामांकन नहीं भरा गया।

वैसे पंचायत चुनाव के लिए 17 जिला पंचायतों, इंदौर जनपद, महू, देपालपुर और सांवेर की 100 ग्राम पंचायतों, 331 पंचायतों तथा 4460 वार्ड (पंच) के लिए नामांकन भरे जाने हैं। पहले दिन सोमवती अमावस्या का ऐसा असर रहा कि इन सभी स्थानों से एक ने भी रुचि नहीं ली और नामांकन नहीं भरा। एसडीएम (स्थानीय निर्वाचन अधिकारी) मुनीष सिकरवार ने बताया कि अधिसूचना के बाद विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सभी स्थानों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सभी स्थानों पर रिर्टनिंग ऑफिसर्स व असिस्टेंट रिर्टनिंग ऑफिसर्स पर काम कर रहे हैं। पहले दिन पंच, सरपंच, जनपद तथा जिला पंचायत सदस्य किसी के लिए भी नामांकन नहीं भरा गया।

पहले दिन निर्वाचन कार्यालय ऐसा ही सूना रहा।
पहले दिन निर्वाचन कार्यालय ऐसा ही सूना रहा।

प्रत्याशियों के लिए अमावस, मुहूर्त का काफी महत्व

असरावद खुर्द के पूर्व सरपंच सीताराम चौधरी ने बताया कि आमतौर पर पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र भरने के दौरान अमावस्या, मुहूर्त प्रत्याशियों के लिए काफी मायने रखता है। यही कारण है कि पहले इसका असर देखा गया। यही बात गांव के भोजराज चौधरी भी कहते हैं। दूसरा कारण यह है कि अधिकांश प्रत्याशी आखिरी दिन भरना चाहते हैं ताकि तब तक का सारी स्थिति स्पष्ट हो सके।

6 जून तक जमा कर सकेंगे नामाकंन

गौरतलब है जिले के चारों विकासखंडों इंदौर, डॉ. अंबेडकर नगर (महू), सांवेर तथा देपालपुर में मतदान होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा। इसके लिए सीटों का आरक्षण और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का काम 7 जून को होगा। अभ्यर्थी 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों की सूची तैयार करने तथा चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया नाम वापसी के तत्काल बाद होगी। आवश्यक होने पर 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

25 जून को होगी मतगणना

वोटों की गिनती 25 जून को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद केंद्रों पर ही होगी। विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना 28 जून को होगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी। इसी दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण होगा। रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे से होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ