इंदौर 11 अप्रैल 2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत दावे आपत्ति प्राप्त करने का अंतिम दिन था। दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य गत 4 अप्रैल से जारी था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि इंदौर नगर निगम, नगर परिषद तथा पंचायतों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने तथा संशोधन के लिए कुल 2445 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी एवं प्रेक्षक श्री एस.बी. सिंह ने आज जिले के विभिन्न दावे-आपत्ति केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। श्री सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान पुनरीक्षण कार्य पर संतुष्टि जाहिर की।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि आज दिनांक तक जिले के इंदौर नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन तथा संशोधन के लिए कुल 830 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसी तरह जिले की आठ नगर परिषदों के लिए कुल 474 तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के लिए कुल 1141 आवेदन नाम जोड़ने, विलोपन तथा संशोधन के प्राप्त हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए 255, आठ नगर परिषदों के लिए 120 तथा पंचायतों के लिए 334 अधिकृत कर्मचारी तैनात किए गए थे।
श्री सिन्हा ने बताया कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में नाम जोड़ने के 475, नाम विलोपन के 338 तथा प्रविष्टि में संशोधन के 17 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह जिले की आठों नगर परिषदों में नाम जोड़ने के 292, नाम विलोपन के 170 तथा प्रविष्टि में संशोधन के 12 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिले के पंचायत क्षेत्रों में नाम जोड़ने के नाम 618, विलोपन के 504 तथा प्रविष्टि में संशोधन के 19 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि जिले में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 16 अप्रैल तक किया जाएगा। निराकरण के पश्चात आगामी 25 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
0 टिप्पणियाँ