जीतू ठाकुर हत्याकांड में आए फैसले के बाद पुलिस विभिन्न वैधानिक पहलुओं पर विचार कर रही है। हालांकि डीजीपी की यात्रा के कारण कोई निर्णय नहीं हुआ, लेकिन पुलिस फैसले पर आवेदन करने की तैयारी में है। आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता के मुताबिक, हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, पर केस में जो पुलिस व जेल के गवाह पलटे हैं, उन्हें लेकर विभागीय स्तर पर कोर्ट के ऑर्डर का रिव्यू करवा रहे हैं। यदि इसमें कोई कमी सामने आएगी तो हम डीपीओ के माध्यम से कोर्ट में फिर से आवेदन लगाएंगे।
पूरी ईमानदारी से जांच की थी
मुख्य जांच अधिकारी हेमराज जाट ने बताया कि पूरे मामले में ईमानदारी से जांच की थी। हत्याकांड के बाद अफसरों के साथ बैठकर 12-12 घंटे हम विवेचना में जुटे रहे। आरोपियों को सजा हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मैंने अपनी जांच में आरोपियों की निशानदेही पर उन्हीं के घर से हथियारों की जब्ती दिखाई थी। इस दौरान आरोपी युवराज और उनके परिचितों की ओर से उन्हें कई तरह के प्रलोभन भी दिए गए थे, लेकिन दो बार बयानों में उन्होंने उसी का नाम लिया था।
जाट पूर्णत: स्वस्थ हैं : 26 अप्रैल के अंक में एसपी धनंजय शाह के बयान के आधार पर हेमराज जाट के निधन का बिंदु प्रकाशित हो गया था, जबकि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके लिए हमें खेद है।
0 टिप्पणियाँ