Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खेल एवं युवा कल्याण विभाग का ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण एक मई से 31 मई तक

इंदौर 26 अप्रैल, 2022

            खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के लिये एक मई से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के विभिन्न खेल संस्थानों में आयोजित होगा। इन संस्थानों में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

            कुश्ती का चंदनगुरू व्यायामशाला बड़वाली चौकी,  क्रिकेट का आईटीआई मैदान नंदा नगरखो-खो का हैप्पी वाण्डर्स सबनीस बागजिम्नास्टिक का जिम्नास्टिक सेंटर चिमनबागहैण्डबॉल का बाल विनय मंदिरकबड्डी का भाऊशिंदे खेल परिसर नगर निगममलखम्ब का डीआरपी लाइनफुटबाल का डे-बोर्डिंग सेंटर नेहरू स्टेडियम, , बास्केटबॉल का बास्केटबॉल सेंटर संयोगितागंजटेबल टेनिस का नेहरू स्टेडियमहॉकी का आजाद नगर और चिमनबागफुटबॉल का  डे बोर्डिंग सेंटर महूकुश्ती का शिव शक्ति व्यामशाला देपालपुर तथा एथेलेटिक्स का सरस्वती शिशु मंदिर देपालपुरवॉलीबॉल का रेलवे क्लब पालिया तथा कबड्डी का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालियाखो-खोकबड्डी वॉलीबॉलकराटे और बेसबॉल का प्रशिक्षण राज इंटरनेशनल स्कूल दूधिया में दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ