Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो कल से:100 कंपनियां प्रदेश की, 60 से ज्यादा बाहरी शामिल होंगी; पोस्ट कोविड में कैसे बढ़ेगा ऑटो सेक्टर

इंदौर में आएं ज्यादा कंपनियां, इसी पर उद्योग विभाग का फोकस। - Dainik Bhaskar

इंदौर सहित प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा आयोजित किया जा रहा प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो 28 अप्रैल से सुपर कॉरिडोर-देपालपुर रोड चौराहे पर आयोजित होगा। पहले दिन ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो 2022’ का अनौपचारिक शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। इसमें क्रेता-विक्रेता की बैठक और “ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने’ के विषय पर सेशन होगा। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री औपचारिक शुरुआत करेंगे।

एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 11.15 बजे प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला संबोधित करेंगे। इसके बाद डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव अनुराग जैन, एसीएमए के डायरेक्टर जनरल विनी मेहता, एसआईएएम के वॉइस प्रेसीडेंट विनोद अग्रवाल का संबाेधन होगा।

औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। इसी दिन 12.35 बजे अतिथियों द्वारा एमपी ऑटो शो एग्जीबिशन का अवलोकन होगा। दोपहर 2 बजे क्रेता-विक्रेता मीटिंग होगी। ग्रीन मोबिलिटी विषय पर सेमिनार भी इसी दिन होगा।

25 एकड़ में बनाया गया डोम

30 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे “रेसिलियंस एंड ग्रोथ ऑफ ऑटो एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स इन पोस्ट कोविड-19 एरा’ विषय पर सेशन, दोपहर 12.30 बजे से राज्य में औद्योगिक विकास के लिए विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में अलग-अलग वक्ता जानकारी देंगे। 30 अप्रैल को शाम 6 बजे समापन होगा। 25 एकड़ में बने डोम में मौसम को देखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ