Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर कंट्रोल दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

इंदौर जिले में राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेने तथा भण्डारण में गड़बड़ी करने पर जम्बुडी हप्सी की सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान (कंट्रोल दुकान) नेनोद के विक्रेता देव करण बारोड़ के विरूद्ध थाना गांधी नगर में एफआईआर दर्ज करायी गई है।

            उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मल्हारगंज श्री मुनीष सिकरवार के निर्देश पर की गई। बताया गया कि विगत माह खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सेवा सहकारी समिति जम्बुडी हप्सी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान नैनोद की आकस्मिक जांच की गई थी।

            जांच में भौतिक सत्यापन दौरान गेहूं 5.72 क्विंटल कमचावल 14.63 क्विंटल कमशक्कर 1.34 क्विंटल कम पाई गई। साथ ही नमक 0.57 क्विंटल अधिककेरोसीन 57 लीटर अधिक पाया गया। इससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट पाया गया कि विक्रेता देवकरण बारोड द्वारा कम पाई गई सामग्री का प्रतिस्थापन / व्यपवर्तन (Replacement/Diversion) किया गया है। रेण्डमली दुकान में संलग्न हितग्राहियों से पूछताछ करने पर उन्हें आवंटित पात्रता के अनुसार सामग्री प्रदाय नहीं की गई तथा हितग्राहियों से राशि भी अधिक ली गई।

            जांच के समय दुकान के बाहर पीला बोर्ड जिस पर दुकान का विवरण अंकित रहता हैदुकान के अंदर स्टॉक एवं मूल्य सूची का बोर्ड (दोनों बोर्ड) प्रदर्शित नहीं पाये गये। साथ ही दुकान परिसर में किसी भी प्रकार का शासन का फ्लेक्स एवं सूचना बैनर लगे नहीं पाये गये।

            विक्रेता देवकरण बारोड द्वारा मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण उसके विरूद्ध पुलिस थाना गांधीनगरइंदौर में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई तथा विक्रेता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ