Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौरवासियों के लिए राहत की खबर:आज से शुरू होगा सरवटे स्टैंड हर दिन 500 बसों का संचालन

तीन साल इंतजार के बाद बुधवार से सरवटे बस स्टैंड से बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। महेश्वर, मंडलेश्वर, मनावर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, सेंधवा, शिर्डी, पुणे, जालना, कोटा सहित अन्य शहरों की बसें यहां से चलेंगी। नौलखा बस स्टैंड से जिस रूट्स की बसों का संचालन किया जा रहा था, वे सभी अब सरवटे बस स्टैंड से संचालित होंगी।

सिर्फ 15 मिनट खड़ी रह सकेगी बस

बसों के लिए निर्धारित समय के 15 मिनट पहले ही आने की अनुमति होगी। कोई बेवजह जल्दी आकर गाड़ी खड़ी करता है तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। परमिट निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। अनुरक्षण शुल्क जमा नहीं करवाने वाले लोगों की भी सूची बनाई जा रही है। कई लोग समय पर शुल्क जमा नहीं करवा रहे हैं। बस स्टैंड के प्रबंधक दिनेश पटेल ने बताया कि बस एसोसिएशन से जुड़े सभी संचालकों को सूचना दे दी गई है।

इसके लिए निगम प्रशासन ने कुछ प्रोटोकॉल तय किए हैं। उसके मुताबिक ही संचालन होगा। पहले जिन रूट्स की बसें यहां से चलती थीं, उन्हें ही अनुमति दी गई है। उज्जैन, देवास, नलखेड़ा, आगर, जयपुर, कोटा सहित राजस्थान जाने वाली गाड़ियां चलेंगी। यहां से हर दिन 500 बसों के संचालन की योजना है। इसमें सिटी बस भी शामिल है। आईएसबीटी व नायता मुंडला बस स्टैंड तैयार होने के बाद अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी यहीं से किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ