Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसद ने निवेशकों को दिया इंदौर में निवेश का न्योता:इंदौर के स्टार्टअप्स को ‘दुबई एक्सपो’ में फ्री इंट्री; देश की स्टार्टअप कैपिटल बनाने का प्रयास

इंदौर के स्टार्टअप्स को ‘दुबई एक्सपो’ के इंडिया पैवेलियन में फ्री इंट्री मिल सकेगी। इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने दुबई में बात की है। जिससे यहां के स्टार्टअप्स और संभावनाएं तलाश सकेंगे। इसके साथ ही दुबई में निवेशकों से चर्चा कर इंदौर में निवेश करने का न्योता भी दिया है।

लालवानी इन दिनों अन्य सांसदों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में दुबई के दौरे पर है। एक हफ्ते के इस दौरे में लालवानी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच निवेशकों से मुलाकात की। लालवानी ने उन्हें बताया कि इंदौर में निवेशकों की रुचि बढ़ी है और कई निवेशक इंदौर में संभावनाएं तलाश रहे हैं। उन्होंने बीते सालों में इंदौर में हुई ग्लोबल समिट और उसके माध्यम से मिले प्रतिसाद से भी अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि इंदौर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हाल ही स्टार्टअप से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम इंदौर में आयोजित करवा चुके हैं।

उन्होंने निवेशकों को बताया कि इंदौर में स्टार्टअप्स के लिए बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है ताकि इंदौर को देश की स्टार्टअप कैपिटल बनाया जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं तथा आने वाले सालों में स्टार्टअप्स को और गति मिलेगी। लालवानी ने बताया कि दुबई में कारोबार का सबसे बड़ा मेला ‘दुबई एक्सपो’ लगा है। यहां कई प्रमुख देशों ने अपने स्टॉल लगा रखे हैं। भारत ने भी अपना बड़ा स्टॉल लगाया है। इसमें भारत के विकास की यात्रा बताई गई है। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए यहां भी जगह दी गई है।

अन्य प्रमुख देशों के स्टार्टअप्स का प्रदर्शन

देश के अनेको स्टार्टअप्स दुबई एक्सपो में हैं और यहां प्रदर्शन किया है। लालवानी ने बताया कि कल ही उनकी दूतावास और एक्सपो से जुड़े लोगों से बात हुई है, मैंने उन्हें बताया कि हमारे इंदौर में भी बहुत सारे स्टार्टअप्स हैं और प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस पर उन्होंने ऐसे स्टार्टअप्स के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात कही है।

लालवानी ने अपील की है कि जिन भी स्टार्टअप्स को दुबई में अपना प्रदर्शन करना है तो उसे दुबई में जगह उपलब्ध कराई जाएगी जो फ्री रहेगा। इससे उन्हें ग्लोबल बाजार मिलेगा। दुबई एक्सपो में भाग लेने के इच्छक स्टार्टअप इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ