Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर पुलिस का अनूठा प्रयोग:सफाई मित्रों अब पुलिस मित्र भी बनेंगे, पुलिस को इनसे मिलेगी हर सूचना, प्लान तैयार

इंदौर पुलिस की एक अनूठी पहल के चलते अब इंदौर पुलिस के साथ एक ऐसी गैंग भी शामिल हो जाएगी जो शहर की गली-गली और हर इलाके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है।

नगर निगम के सफाई मित्रों लेकर इंदौर पुलिस ने प्लान तैयार किया है। पुलिस का मानना है कि सफाई मित्रों की ऐसी फौज है, जिसने सफाई के साथ महामारी में भी लोगों को जागरूक करने में अहम योगदान दिया है। अब पुलिस भी इस फौज का उपयोग अपराधियों को शहर से दूर करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में करेगी।

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा शहर के सभी थाना की टीम और सफाईमित्रों की मीटिंग करा रहे हैं। ताकि दोनों टीमों के बीच तालमेल बैठ सके।

छतरीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि यह इंदौर कमिश्नर प्रणाली का एक नया प्रयोग है। जिससे इलाके में होने वाली छोटी बड़ी हर घटना या आपत्तिजनक व्यक्ति या फिर माहौल बिगाड़ने वाले उन बदमाशों पर नजर रखी जा सकेगी।

यह प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली का एक अनूठा और नया प्रयोग है जिसके चलते छतरीपुरा थाना क्षेत्र में बुलाई गई मीटिंग में सभी को यह निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह से आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति या असामाजिक तत्व दिखने पर वह तुरंत पुलिस कर्मचारी को सूचना दें। यदि ऐसा न हो सके तो उनकी गाड़ी व चेहरे का फोटो निकालकर नजदीक के थाने पर भी वह फोटो और डिटेल दे सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ