DAVV की एग्जाम पर हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद अब यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट दूसरी एग्जाम कराने की तैयारी में है। इसमें वे स्टूडेंट्स शामिल होंगे जो कोविड रिलेटेड इश्यू के कारण इस एग्जाम में शामिल नहीं हो सके। इन स्टूडेंट्स की एग्जाम फरवरी या मार्च में संभावित है। DAVVकी एग्जाम को ओपनबुक कराने के लिए छात्र नेता काफी विरोध कर रहे थे। एक याचिका भी हाईकोर्ट में लगी थी। मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। जिसके चलते ये एग्जाम वैकल्पिक हो गई। अगर कोई स्टूडेंट्स कोविड रिलेटेड इश्यू को कारण इस एग्जाम में शामिल नहीं हो सका है तो वह यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित दूसरी एग्जाम में शामिल हो सकेगा।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने कहा हाईकोर्ट ने हमें यह डायरेक्टिव दिया है कि कोविड रिलेटेड किसी भी इश्यू के कारण स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल नहीं हो पाते है तो उनके लिए अलग से एग्जाम कराए। इसके अनुसार आगे का नोटिफिकेशन निकाला जाएगा।
रजिस्ट्रार से चर्चा
दूसरी परीक्षा कब तक संभावित है ?
रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने कहा दूसरी एग्जाम स्टूडेंट्स की संख्या पर डिपेंड करेगी। संख्या कम हुई तो फरवरी में और संख्या ज्यादा होने पर मार्च में एग्जाम संभावित है।
दूसरी एग्जाम में किसी स्टूडेंट्स को कोविड हो गया तो क्या करेंगे ?
ऐसे में पीएससी मॉडल अपनाया जाएगा। एग्जाम के सेंटरों पर अगल से रूम की व्यवस्था की जाएगी। जहां कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे।
अगले सेमेस्टर की एग्जाम इसके कारण लेटी होगी क्या ?
दो एग्जाम के कारण अगले सेमेस्ट की एग्जाम थोड़ा लेट हो सकती है। हम कोशिश करेंगे की एग्जाम लेट ना हो।
पहली और दूसरी एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा ?
पहली एग्जाम का रिजल्ट तो जल्दी आ जाएगा। दूसरी एग्जाम का रिजल्ट थोड़ा लेट हो सकता है।
जो अभी और अगली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे उनका क्या ?
पहली एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या काफी अच्छी है। दूसरी एग्जाम में भी कोई शामिल नहीं हो पाता है तो जब यूनिवर्सिटी एग्जाम आयोजित करेगा तब शामिल हो सकेगा।
मंत्री ने कहा कि परीक्षा खत्म होने के 10 दिन बाद ही परीक्षा का मौका देंगे क्या ये सही है ?
दूसरी एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या कम रही तो फरवरी माह में एग्जाम आयोजित की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ