नगर निगम ने कुलकर्णी भट्टे के पुल से भंडारी ब्रिज तक की सड़क चौड़ीकरण को लेकर काम शुरू करने की बात कही थी। सोमवार को यहां नोटिस का समय पूरा होने के बाद तोड़फोड़ शुरू होना थी। निगम की गाड़ियां जब यहां मुनादी करने पहुंची तो लोगों ने खुद ही अपने आशियाने तोड़ना शुरू कर दिए। पुलिस बल नहीं मिलने के चलते यहां काम काफी देर तक रूका रहा। इस सड़क का निर्माण करीब 100 फीट चौड़ा होना है। कल्याण मिल गेट से कुलकर्णी भट्टा तक करीब दोनों हिस्सों में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है। जिसमें पांच दिन पहले करीब 44 परिवारों को नोटिस देकर सोमवार को नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की बात कही गई थी। इस दौरान सोमवार को जब यहां टीम पहुंची तो उन्हें देखकर कुछ दुकानदार ओर लोगों ने खुद की अपने निर्माण तोड़ना शुरू कर दिए। यहां नगर निगम की टीम काफी देर तक खड़ी रही। बताया जाता है पुलिस बल उन्हें समय पर नहीं मिल पाया था।
खुद का मार्केट पहले तोड़ने पहुंची टीम
नगर निगम ने यहां इंदौर का सबसे बड़ा मार्केट कई साल पहले बनाया था। जिसमें 55 दुकानें थी। अधिकारियों ने इसे पहले खाली करने के निर्देश दे दिए थे। जिसमें पहले निगम इसे तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। बताया जाता है कि विरोध स्वरूप यहां कुछ दुकानदारों ने दुकानें खाली करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कोर्ट से निगम को नोटिस देने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ