Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में प्रभावी रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुई सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

   

       इंदौर में एक व्यापक, प्रभावी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।  इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का आकलन करना था। यह मॉक ड्रिल तीन चरणों में की गयी। मॉक ड्रिल के दौरान पूरे 12 मिनट का ब्लैक आऊट भी पूरे इंदौर में सफलतापूर्वक रहा।

      मॉक ड्रिल के दौरान संभागायुक्त श्री दीपक सिंहपुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंहकलेक्टर श्री आशीष सिंहनगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्माअतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह और श्री मनोज श्रीवास्तवडीसीपी श्री अभिनव विश्वकर्मा,एडीएम श्री रोशन राय सहित अग्निशमनस्वास्थ्यनगर निगमआपदा प्रबंधन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इंदौर में मॉक ड्रिल तीन चरणों में किया गया।

पहला चरण

      मॉक ड्रिल का पहला चरण शासकीय डेंटल कॉलेज से प्रारंभ हुआ। ठीक 4 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय डेंटल कॉलेज में हमला हुआ है और वहां आग लग गई है। बड़ी संख्या में लोग यहां फंसे हुए हैं। सूचना  मिलते ही फायर बिग्रेडजिला प्रशासनपुलिस और नगर निगम का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। यहां तुरंत राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ किये गये। विभिन्न उपकरणों और साधनों के माध्यम से हताहत लोगों को बचाया गयाउन्हें सुरक्षित रूप से निकाला गया। दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अग्निशमन वाहनों ने पानी के माध्यम से आग बुझाई।

दूसरा चरण

      मॉक ड्रिल का दूसरा चरण रेसीडेंसी में संपन्न हुआ। यहां सूचना प्राप्त हुई थी कि हमला हो सकता हैलोग यहां बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। इन लोगों को पुलिस प्रशासनजिला प्रशासन तथा सिविल डिफेंस के दल ने सुरक्षित रूप से रेसीडेंसी में ही बनाए गए बंकर में बसों के माध्यम से पहुंचाया।

तीसरा चरण

      मॉक ड्रिल का तीसरा चरण मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में प्रभावी रूप से किया गया। यहां हमले में भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही संबंधित विभागों का दल तुरंत पहुंचा। उन्होंने राहत एवं बचाव के कार्य प्रारंभ किये। भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

*उपचार व्यवस्था का भी हुआ अभ्यास*

      स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मॉक ड्रिल के लिए अस्थाई अस्पताल बनाए थे। साथ ही अनेक घायलों को एमवाय अस्पताल में भी पहुंचा कर उनका इलाज प्रारंभ किया। इसके माध्यम से आपदा के हताहत लोगों के उपचार का भी अभ्यास किया गया।

ब्लैक आउट भी हुआ सफलतापूर्वक

      इंदौर में आज शाम 7:30 बजे ब्लैक आउट प्रारंभ हुआ। सायरन बजते ही सभी लाइट बंद हो गई। शहर में चलने वाले वाहन भी जहां थे वहां लाइट बंद कर साइड में खड़े हो गए। पूरे शहर में 12 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट रहा। नागरिकों ने भी अपने घरोंप्रतिष्ठानों आदि  की लाईट स्वैच्छा से बंद कर दी और दिए गए दिशा - निर्देशानुसार सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर लाइट को बाहर नहीं आने दिया। चहुंओर अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दिया।

आपात स्थितियों के लिये तत्काल और समन्वित कार्यवाही की प्रणाली को परखा

      इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासनपुलिसअग्निशमन विभागस्वास्थ्य सेवाएंशिक्षण संस्थान,अन्य महत्वपूर्ण विभागों की सहभागिता रही। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न आपात स्थितियों जैसे हवाई हमलेअग्निकांडविस्फोट या अन्य संकट की स्थिति में तत्काल और समन्वित कार्यवाही की प्रणाली को परखना था। साथ ही इसके माध्यम से नागरिकों में सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाई गई और उन्हें संकट के समय क्या करना हैकैसे प्रतिक्रिया देना है इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

       मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी प्रणालियों की प्रभावशीलता का परीक्षणभारतीय वायु सेना के साथ संचार व्यवस्था की जांचनियंत्रण कक्षों एवं छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकननागरिकोंछात्रों एवं स्वयंसेवकों को नागरिक सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षणआपात स्थिति में ब्लैक आउट और निकासी योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलनमहत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु शीघ्र छिपाने की व्यवस्था का परीक्षणनागरिक सुरक्षा सेवाओंवार्डनोंअग्निशमन एवं बचाव दल की तत्परता की समीक्षा के साथ ही डिपो प्रबंधनआपूर्ति व्यवस्था तथा राहत संचालन की प्रणाली का परीक्षण किया गया।

आभार

      कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक प्रभावी संचालन किया गया । मॉक ड्रिल में जिले के सभी हितधारकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गईताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन की वास्तविक समय में परख की गई। उन्होने मॉक ड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिये सभी संबंधितों की सराहना करते हुये आभार‍ व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ