भस्म आरती के पहले बाबा महाकाल का श्रंगार किया गया।
मंगलवार को बाबा महाकाल का गणेश स्वरूप श्रंगार किया गया। मस्तक पर चंदन का लेपन कर भांग और ड्राय फ्रूट से श्रंगार किया।
भस्म रमाने के पहले महाकाल के दर्शन।
लाल गुलाब और सेवंती के फूलों की मालाएं पहनाईं। मस्तक पर चांदी का मुकुट पहनाकर रुद्राक्ष की जटाएं बनाईं।
भस्म रमाने के बाद महाकाल के दर्शन।
भस्म आरती के बाद मिष्ठान व भांग का भोग लगाया।
शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन
शक्तिपीठ मां हरसिद्धि के प्रात:कालीन आरती के दर्शन।
0 टिप्पणियाँ