Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तस्करी में पकड़े गिद्वों को वनक्षेत्र में छोड़ा:अरब देशों में सफेद गिद्धों को पालने का शौक, इसलिए तस्करी की सर्किट में यूपी से महाराष्ट्र का रेलवे रुट

वन विभाग ने पकड़े थे गिद्व, इंदौर एसटीएफ ने नर्मदा नगर के जंगलों में छोड़ा। - Dainik Bhaskar

वन विभाग ने पकड़े थे गिद्व, इंदौर एसटीएफ ने नर्मदा नगर के जंगलों में छोड़ा।

मध्यप्रदेश में पहली बार ट्रेन से सफेद गिद्धों को तस्करी करते हुए पकड़ा है, शुक्रवार को इन गिद्वों को नर्मदा नगर के वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया है। अरब देशों में सफेद गिद्धों को पालने का शौक है। सफेद गिद्धों की तस्करी के तार अरब देशों से जुड़े होने की संभावना पर वन विभाग काम कर रहा है। क्योंकि अरब देशों में इन गिद्धों के दाम अच्छे मिलते हैं।

वन विभाग यूपी से वाया महाराष्ट्र इन गिद्धों की तस्करी करने वाले सर्किट की जांच में जुट गया है। फिलहाल आरोपी जेल में है। जल्द ही इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गुरुवार को वन विभाग एसटीएफ की टीम जानकारी जुटाकर शाम को खंडवा से इंदौर रवाना हुई। वन विभाग ने वेटनरी के डॉक्टर से सफेद गिद्धों का चेकअप कराया। लगभग पांच साल की उम्र वाले गिद्धों का वजन 1400 से 1600 ग्राम निकला। चिकन और पानी देकर सफेद गिद्धों को तेंदुआ पकड़ने वाले पिंजरे में रखकर ले गए। कोर्ट से अनुमति के बाद विभाग ने सफेद गिद्वों को शुक्रवार नर्मदा नगर के पास चांदगढ़ क्षेत्र में छोड़ दिया।

खंडवा में 7 गिद्ध के साथ धराया तस्कर:ट्रेन में दुर्गंध आने पर यात्री ने शिकायत की, यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र के मनमाड़ ले जा रहा था

एक्सपर्ट: अरब देशों में पालते हैं सफेद गिद्ध

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ की डायरेक्टर डॉ.शोभा जावरे ने बताया सफेद गिद्ध भारत में पाया जाता है। चूंकि अरब देशों में सफेद गिद्धों को पालने का शौक है। वहां पर इनके अच्छे दाम मिलते हैं। यह प्रकरण अरब देशों में तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है। इन गिद्धों को बलि देने के लिए भी उपयोग किया जाता है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम में इन्हें पकड़ना अपराध है।

8 स्टेशन से गुजर चुका था तस्कर, भनक किसी को नहीं लगी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के निकली ट्रेन में आरोपी बैठा था, यहां से खंडवा तक 8 स्टेशन गुजर चुके थे। इस बीच किसी को भी गिद्ध तस्कर की हरकत की भनक नहीं लगी। इटारसी के बाद टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को संदेह हुआ और उसने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। खंडवा में ट्रेन रुकते ही तस्कर को पकड़ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ