Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ एक हफ्ते में ही तस्वीर बदल गई है

 इंदौर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ एक हफ्ते में ही तस्वीर बदल गई है। नए संक्रमितों की संख्या सात दिन में बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गई है। रिकवर होने वालों की संख्या आधी रह गई है। 24 घंटे में 110 संक्रमित मिले हैं। 206 दिन बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में आया है। इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज मिले थे। शहर में पांच दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच गुना हो गई है। रविवार तक यह संख्या 438 तक पहुंच गई। संक्रमण दर 1.58 फीसदी हो गई है।

1 जनवरी को 80 मरीज मिले थे। 2 जनवरी को इतनी आंकड़ा 100 पार जाने पर प्रशासन की नींद उड़ गई है। दूसरी लहर में जिस तरह से हाहाकार मचा था और इलाज में फजीहत हुई थी, इस बार प्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को ठीक होने पर 21 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। यह बात जरूर है कि अधिकांश मरीज एसिम्प्टोमैटिक ही आ रहे हैं। जिन संक्रमित के घर अलग से रूम और टॉयलेट हैं और हालत गंभीर नहीं है, उन्हें होमआइसोलेट किया जा रहा है।

शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का निर्णय लिया है। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को जुर्माना देना होगा। पब्लिक प्लेसेस में सोशल डिस्टेंस रखना होगी। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की जा रही है।

डेटपॉजिटिवएक्टिव केसपॉजिटिविटी रेट
29 दिसंबर552110.76 फीसदी
30 दिसंबर432370.64 फीसदी
31 दिसंबर622830.85 फीसदी
1 जनवरी803491.16 फीसदी
2 जनवरी1104380.158 फीसदी

संक्रमण फैलने के कारण

  • धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में काफी भीड़ उमड़ रही है।
  • बाजारों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
  • लोग मास्क पहनने में लापरवाही कर रहे हैं।

कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट शुरू होंगे

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदौर में राधास्वामी कोविड केयर सेंटर सोमवार से ही शुरू किया जा रहा है। 1250 बेड की क्षमता वाले इस सेंटर को अभी 650 बेड के साथ खोला जाएगा। यहां प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। रविवार को हुई जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया। ज्यादातर ऑक्सीजन प्लांट भी सोमवार से चालू कर दिए जाएंगे। तीन प्लांट जिनका काम पूरा नहीं हुआ है, उन्हें 15 जनवरी तक चालू करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इंदौर में कोविड केयर सेंटर बेड

राधास्वामी

1250

इंडेक्स अस्पताल

500

सेवाकुंज अस्पताल

300

राऊ ट्रेनिंग सेंटर

100

देपालपुर

100

महू

100

सांवेर ​​​​​

100

मांगलिया50

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ