Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस ने की कार्रवाई:थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए मर्सिडीज में ला रहे थे महंगी शराब, दो पकड़ाए

 

थर्टी फर्स्ट की पार्टी के लिए देवास जिले से कम रेट में महंगी शराब खरीदकर लौट रहे दो युवकों को कनाड़िया पुलिस ने पकड़ा है। एक के पिता कपड़ा व्यापारी हैं। आरोपियों से 65 हजार रुपए की शराब और 20 लाख से ज्यादा कीमत की मर्सिडीज कार जब्त की गई है।

कनाड़िया थाने के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह रघुवंशी के अनुसार, आरोपी अमन गुप्ता और आदित्य को मर्सिडीज कार (एमपी 09 डब्ल्यूबी 8254) में 17 बोटल महंगी शराब के साथ पकड़ा गया है। ये लोग किसी फार्महाउस में थर्टी फर्स्ट की पार्टी करने वाले थे।

इसके लिए वे देवास जिले की एक वाइन शॉप में शराब खरीदने गए थे। वहां इंदौर के मुकाबले कम रेट में शराब मिलती है। वे जैसे ही शराब लेकर निकले तो मुखबिर ने गाड़ी नंबर सहित पुलिस को सूचना कर दे दी। अमन कपड़ा कारोबारी का बेटा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ