Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एडाप्ट एन आँगनवाडी" अभियान:अब तक लगभग 58 हजार 735 सहयोगियों ने कराया पंजीयन

इंदौर:प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्र को सुदृढ़ करने के लिए समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ''एडाप्ट एन आँगनवाड़ी'' अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक लगभग 58 हजार 735 सहयोगियों द्वारा पंजीयन कराया गया है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 15 हजार 324 सहयोगियों से सम्पर्क कर संबंधित आँगनवाड़ी केन्द्र में आवश्यक सहयोग के लिए सहमति प्राप्त कर ली गई है।

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश में भी प्रदेशवासियों से अपील की थीकि बच्चों के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिए आँगनवाड़ी केन्द्र गोद लिये जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिये आँगनवाड़ी केन्द्रों में संचालित गतिविधियों में जन-भागीदारी जुड़ेगी तो परिणाम और बेहतर मिलेंगे।

            ''एडाप्ट एन आँगनवाड़ी'' अभियान में आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिए जन- प्रतिनिधिशासकीय कर्मीसामाजिक कार्यकर्तासामाजिक संगठनगैर शासकीय संस्थाएँआद्यौगिक संस्थाएँ और अन्य संगठन आँगनवाड़ी संचालनपोषण सुधार एवं अधो-संरचना आदि गतिविधियों में सहयोग कर सकते है। आँगनवाड़ी केन्द्र को एक वर्ष के लिए एडाप्ट किया जायेगा। संबंधित व्यक्ति आँगनवाड़ी केन्द्र से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन सम्पर्क कर सकेंगे।

            आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिए आँगनवाड़ी भवन एवं परिसर के लिए भूमिआँगनवाड़ी भवनों और कक्षों का निर्माणपूर्व से निर्मित भवनों का सुधाररंग-रोगनपूर्व से निर्मित भवनों की बाउण्ड्री-वाल का निर्माणकेन्द्र में हैण्ड पम्प की स्थापनाबच्चों के लिए सुलभ शैाचालयआउटडोर एवं इंडोर खेल सामग्री का प्रदायबच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध करानाकेन्द्र के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे पंखाघड़ीफर्नीचरबर्तन आदि उपलब्ध करा सकते है। साथ ही जन-प्रतिनिधि बच्चों को पोषण सुधार के लिए आवश्यक वित्तीय अथवा पोषण सामग्री का प्रदायअति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजने के लिए आवश्यक सहयोग तथा उसके परिवार को आवश्यकतानुसार वित्तीय सहयोग कर सकते है। ''एडाप्ट एन आँगनवाड़ी'' अभियान में सहयोग करने के लिए कोई भी व्यक्ति मोबाइल नम्बर 8989622333 पर मिस्ड कॉल कर पंजीयन करा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ