इंदौर:जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर-36 के निपानिया क्षेत्र में स्थित समर पार्क में 50 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस राशि से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण और ड्रेनेज लाइन विस्तार के कार्य करवाये जायेंगे।
इस अवसर पर श्री सिलावट ने नागरिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि निपानिया क्षेत्र की कॉलोनियों के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधुरे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायेंगे, जिन क्षेत्र में नर्मदा जल की पाइप लाइन नहीं है, वहां शीघ्र पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी करवाया जायेगा। इस अवसर पर सर्वश्री पप्पू शर्मा, कैलाश चौहान, प्रकाश कारीगर, यशवंत शर्मा, के.पी.एस. भदौरिया, राजेश पाण्ड़े, किशोर पटेल, दिनेश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ