1 अप्रैल 2021 से 20 जनवरी 2022 तक इंदौर पंजीयन कार्यालय को 1210 करोड़ रुपए की आय हो चुकी है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 31 जनवरी तक विभाग को 800 करोड़ रुपए मिले थे। पिछले साल पंजीयन विभाग ने कुल 1322 करोड़ की आय अर्जित की थी। पिछले साल की आय से अब विभाग सिर्फ 112 करोड़ ही पीछे है, जबकि उसके पास दो महीने से ज्यादा समय बाकी है। इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक आय वाले माह की बात की जाए तो दिसंबर में 171 करोड़, जुलाई में 163 और जून में 170 करोड़ की आय विभाग को हुई थी।
अब तक 95 हजार सौदे
वरिष्ठ जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे के मुताबिक, आय के साथ दस्तावेजों के पंजीकरण में भी वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 80 हजार दस्तावेज पंजीबद्ध हुए थे, जबकि वर्ष 2021 -22 में अब तक 95 हजार दस्तावेज पंजीबद्ध हो चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ