देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के बाद अब होलकर साइंस कॉलेज में भी ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी। 1 फरवरी से परीक्षा आरंभ होंगी। खास बात यह है कि कॉलेज में इसी साल से सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ है। ऐसे में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी शुरू हो रही हैं। हालांकि अभी सेकंड और फाइनल ईयर में एनुअल सिस्टम है, इसलिए उनकी परीक्षा अलग से होगी। बीसीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी साथ ही शुरू हो रही है।
पीजी एग्जाम भी साथ
कॉलेज की पीजी परीक्षाएं भी यूजी साथ ही आयोजित की जाएंगी। एमएससी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 1 फरवरी से ही होंगी। प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है कि कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन कर एग्जाम होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
0 टिप्पणियाँ