Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनुसूचित जनजाति वर्ग की 170 छात्राओं का स्वास्थ्य जांच परीक्षण

इंदौर:कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार  इंदौर में चार स्थानों पर शिविर लगाकर  कन्या छात्रावासों की बालिकाओं का  स्वास्थ्य परीक्षण  महिला डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया। इनमें से  अनुसूचित जनजाति वर्ग की 170 बालिकाओं को  आवश्यक दवाईयाँ तथा हीमोग्लोबीन बढ़ाये जाने के लिये दवाइयों वितरित की गयीं।  तथा उन्हें पोषक तत्व किन-किन सब्जियों / दालों एवं फलों में पाया जाता है, उनके सेवन करने से क्या-क्या लाभ हैं इसकी जानकारी दी गयी।  

सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य श्री बृजकांत शुक्ल द्वारा बताया गया कि कन्या छात्रावासों में महिला डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित  में अनुसूचित जनजाति वर्ग की 170 छात्राओं को हीमोग्लोबीन बढ़ाने  हेतु दवाईया प्रदाय की गई । डाक्टरों द्वारा छात्राओं को खून की कमी ना होने और स्वस्थ्य रहने के लिये दवाईयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने  छात्रावासों में प्रतिदिन सांयकालीन नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कन्या छात्रावासों में पुस्तकें, सैनेटरी बाक्स, न्यूज पेपर एवं क्रीडा सामग्री उपलब्ध कराई। डॉ. निशांत खरे द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त का आभार प्रदर्शन किया गया । साथ ही छात्रावासों में प्रतिमाह डाक्टरों द्वारा छात्राओं में हीमोग्लोबीन की नियमित जांच कर नि:शुल्क दवाईयाँ प्रदाय करने हेतु आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ