Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रविवार को खजराना गणेश के दर्शन:आने वाले हर भक्त से एक ही अपील, दूसरा डोज जरूर लगवाएं

 

इंदौर के साथ ही देशभर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में रविवार को भगवान गणेश का अभिषेक कर भव्य शृंगार किया गया। मंगलवार को भगवान गणेश को सिंदूरी रंग के वस्त्र पहनाए गए। वहीं गेंदा, गुलाब व मोगरे फूल माला भी अर्पित की गई। रिद्धी-सिद्धी को भी सिंदूरी वस्त्र पहनाए गए व गेंदे की माला पहनाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया है। यहां भी भक्त बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाते हैं। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले भक्तों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की जा रही है। साथ ही खजराना गणेश मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वैक्सीन लगाने की अपील भक्तों से की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ