Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर:इंदौर में 10 दिसंबर से शुरू होगा; 200 कार, 250 बाइक जा सकेंगी, 100 लोग बैठ सकेंगे

 

थिएटर का काम अंतिम चरण में है। - Dainik Bhaskar
थिएटर का काम अंतिम चरण में है।

प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थियेटर 10 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। लोग अपनी कार में बैठकर परिवार के साथ फिल्म देख सकेंगे। पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राऊ बायपास पर 6 एकड़ जमीन पर यह थिएटर बनाया है। यहां 50 बाय 100 फीट की स्क्रीन लगाई गई है, जो भोपाल में लगी स्क्रीन से दोगुना बड़ी है। लोग यहां घर से खाना भी ले जा सकेंगे।

  • 06 एकड़ जमीन पर 4 करोड़ में बन रहा है थिएटर।
  • 150 लोगों के लिए प्राइवेट बुकिंग भी करा सकेंगे।
  • 07 एकड़ जमीन पर वॉटर पार्क, रिज़ॉर्ट, चाइल्ड पार्क और एडवेंचर पार्क भी
  • 200 कार, 250 बाइक के साथ 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी।

300 रुपए का होगा टिकट एक दिन में रहेंगे दो शो

पीपीपी मॉडल के तहत थिएटर का संचालन करने वाली कंपनी के सुयश मालू ने बताया कि 2 शो का संचालन होगा। पहला शो शाम 6 और दूसरा रात 9 बजे शुरू होगा। 300 रुपए टिकट का चार्ज रहेगा। इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

150 करोड़ में एक ही जगह मनोरंजन के कई साधन

पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार यहां वाटर पार्क, रिजॉर्ट, डेस्टिनेशन वेडिंग, चाइल्ड पार्क के साथ एडवेंचर कॉटेज भी बना रहे हैं। अभी थिएटर के साथ 40 कॉटेज तैयार हो चुके हैं। इस माह के अंत तक अन्य कॉटेज और पार्क भी तैयार हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ