Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट AY-4:7 मरीजों में से 3 लोग तिरुपति से लौटे, 3 महू के और 1 व्यक्ति धार का

इंदौर में हाल में डेल्टा वैरिएंट का नया वैरिएंट AY-4 7 लोगों में मिला है। वे सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इनमें से 3 लोग इंदौर के न्यू पलासिया क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि 3 लोग महू और एक व्यक्ति धार का रहने वाला है। इंदौर के तीनों लोग पिछले माह यानि सितंबर में तिरुपति बालाजी गए थे। तीनों उद्योगपति परिवार से हैं। इसके साथ ही महू और धार के लोगों की सैंपल 21 सितंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट दिल्ली की NCDC लैब ने हाल में दी है।

परिवार के 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्य के मुताबिक इंदौर में नया वैरिएंट मिलने वाले लोगों के परिवार के 50 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। इसमें इन परिवार के सदस्यों के साथ नौकर भी शामिल है। हालांकि तीनों लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं।

बाकी महू के तीन लोग आर्मी से जुड़े हैं, जबकि एक व्यक्ति धार का है। उल्लेखनीय है कि नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया था कि AY-4 वैरिएंट की ट्रांसमिशन कैपेसिटी कितनी है।इस पर विश्व में अभी रिसर्च चल रही है, लेकिन फिलहाल घबराने जैसी स्थिति नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
नया वैरिएंट सामने आने के बाद इंदौर का स्वास्थ्य विभाग महकमा सकते में आ गया है। पुष्टि होने के तुरंत बाद टीम घर के सदस्यों और नौकर का सैंपल लेने पहुंची।

इधर, डॉ. वीपी पांडे (एचओडी, मेडिसिन, एमवायएच) का कहना था कि किसी भी नए वैरिएंट की संक्रामकता कितनी है, यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा। हर वायरस के नए-नए वैरिएंट आना एक प्रक्रिया है, क्योंकि समय के साथ इसका नेचर बदलता है। लोग जागरूक रहें, घबराए नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ