पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर।
भोपाल के शासकीय स्नाकोत्तर कॉलेज भेल के नाम को उच्चशिक्षा विभाग ने परिवर्तित किया है। अब इस कॉलेज का नाम 'बाबूलाल गौर शासकीय स्नाकोत्तर कॉलेज' होगा। स्व. गौर MP के CM रह चुके हैं।
उच्चशिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरनसिंह भलावी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।
सीएम रह चुके गौर
स्व. बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। वे मध्य प्रदेश के पहले नेता थे, जो 10 बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और सरकार में मंत्री भी रहे। वे 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार विधायक रहे थे। 21 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया था। भेल के कॉलेज का नामांकरण उन्हीं के नाम से किया गया है।
उच्चशिक्षा विभाग ने 28 सितंबर को आदेश जारी किए।
0 टिप्पणियाँ