Header Ads Widget

Responsive Advertisement

CET में सफल परीक्षार्थियों की 8 अक्टूबर से काउंसलिंग:काउंसलिंग के लिए 30 सितंबर से शुरू हो सकते है रजिस्ट्रेशन; 29 की शाम को मिलेगी जानकारी

 

डीएवीवी - Dainik Bhaskar
डीएवीवी

देवी आहिल्या विवि द्वारा आयोजित सीईटी-2021 की परीक्षा रजिल्ट जारी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को काउंसलिंग का इंतजार है। हालांकि अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है। विवि प्रबंधन ने सीईटी में सफल परीक्षार्थियों की 8 अक्टूबर से काउंसलिंग निर्धारित कर दी है। काउंसलिंग के लिए आगामी 30 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी 29 सितंबर की शाम को डीएवीवी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

देवी अहिल्या विवि के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए हुई सीईटी का रिजल्ट रविवार को ही जारी किया गया। हालांकि सीईटी लेट होने से कई परीक्षार्थियों की परेशानियों को भी बढ़ा दिया है। अब विवि प्रबंधन सीईटी में सफल होने वाले परीक्षार्थियों की काउंसलिंग में जुट गया है। इसे लेकर विवि प्रबंधन ने प्लान भी तैयार कर लिया है।

30 सितंबर से शुरू हो सकते है रजिस्ट्रेशन

डीएवीवी के मीडिया प्रभारी चंदन गुप्ता के मुताबिक सीईटी-2021 में सफल होने वाले परीक्षार्थियों की पहली काउंसलिंग 8 अक्टूबर से निर्धारित की गई हैं। काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से शुरू हो सकते है। वहीं रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गई है। यानी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहले परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद ही वे काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाइन के माध्यम से यह रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी 29 सितंबर की शाम 5 बजे डीएवीवी की वेबसाइट www.dauniv.ac.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

रजिस्ट्रेशन के वक्त कैटेगरी आधारित रैंक चलेगी पता

उन्होंने बताया कि रिजल्ट के साथ विद्यार्थी की ओपन रैंक एवं मार्कशीट पूर्व में घोषित की जा चुकी है। विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के समय उसकी कैटेगरी आधारित ( एससी, एसटी, ओबीसी, आदि वर्ग) रैंक पता चल सकेगी। जिसके आधार पर विद्यार्थी पूरी जानकारी से संबंधित प्रिंट आउट निकाल सकते है, जो कि काउंसलिंग में लाना जरूरी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ