Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रजू भदौरिया के जिलाबदर पर करणी सेना भारत का कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन

 कांग्रेस नेता राजू भदौरियो को जिलाबदर करने के विरोध में राजपूत समाज ने

मंगलवार कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि  राजू भदौरिया का जिलाबदर वापस
लिया जाए। प्रदर्शन करणी सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश
प्रभारी धर्मेंद्र सिंह गौतम के नेतृत्व में किया गया।
राजपूत समाज के लोग मैरिएट होटल चौराहे पर सुबह 10 बजे से इकट्टा हुए और
उसके बाद वहां से वाहन रैली के रूप में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इस
दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की और राजू भदौरिया के सम्मान में, राजपूत
समाज मैदान में के बैनर भी लहराए। रैली बापट चौराहे से मारूति नगर
चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा, पत्थर गोदाम रोड से होते
हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंची। यहां नारेबाजी के बाद समाजजनों ने एडीएम को
ज्ञापन दिया। रैली और प्रदर्शन में मुख्य रूप से विजय सिंह परिहार,
ठाकुर जगदीश सिंह, कमल सिंह जादोन, समरेंद्र सिंह चौहान, किशोर सिंह
सिकरवार, गोलू ठाकुर सहित राजपूतों के सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद
थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ