Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क:27 टंकियां तैयार, लाइन अधूरी होने से 9 टंकियों से ही डिस्ट्रीब्यूशन, 2.70 लाख लोगों को मिल रहा पानी

 

  • बची टंकियों के लिए इस साल भी पूरा नहीं हो सकेगा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, दो साल पीछे हुआ प्रोजेक्ट

27 नई टंकिया तैयार हैं, लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार नहीं होने से अभी तक सिर्फ नौ टंकियों से ही सप्लाय शुरू हो सका है। बाकी टंकियों की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम पूरा होने में यह वर्ष पूरा लग जाएगा। रामकी को 27 टंकियां बनाने का ठेका दिया गया था। यह सभी टंकियां बनकर तैयार खड़ी हैं।

अब एलएनटी कंपनी द्वारा 287 करोड़ में 1015 किमी एरिया में नर्मदा पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। यह दोनों काम हालांकि नवंबर 2019 में ही पूरे हो जाने थे, लेकिन नौ टंकियों का काम ही पूरा हो सका है। अब तक कंपनी ने 773 किमी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली है।

9 टंकियों से इन क्षेत्रों में राहत
स्कीम-71, कुशवाह मोहल्ला, तेजाजीनगर, न्यू रानीबाग, सिलीकॉन सिटी, भूरी टेकरी, फूटी प्रेस, सूर्यदेवनगर और मूसाखेड़ी में 2.70 लाख लोगों तक पानी सप्लाय हो रहा है।

6 टंकियों से अगले माह से होगा सप्लाय

  • समर पार्क और लसूड़िया मोरी टंकी का उद्घाटन पिछले दिनों हुआ। सितंबर में कुलकर्णी का भट्ठा, बिचौली मर्दाना, हारून कॉलोनी और मित्रबंधु नगर की टंकियों का काम पूरा हो जाएगा। दिसंबर तक दो और टंकियों की लाइन पूरी हो जाएगी। बाकी आठ टंकियों की लाइन डालने में कुछ महीने और लगेंगे। - संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ