Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ISKCON मंदिर उज्जैन:12 तरह के फूल, 14 तरह के फलों से किया भगवान श्रीकृष्ण का श्रंगार, पुणे से ऑर्किड, चाइनिज गुलाब, झरबेरा के फूलों से वृंदावन की रासलीला जैसा सजाया इस्कॉन मंदिर को

 

श्री श्री राध मोहन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा का विशेष श्रंगार। - Dainik Bhaskar
श्री श्री राध मोहन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा का विशेष श्रंगार।
  • लाइव दर्शन के लिये यहां क्लिक करें - https://www.mayapur.tv/

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण मंदिर श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर को आज विशेष रूप से सजाया गया है। यह श्रंगार कोलकाता, इंदौर और उज्जैन के श्रद्धालुओं ने किया है। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अब तक करीब 30 हजार श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ चुके हैं।

मंदिर के राघव पंडित दास ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ठीक 10.30 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे। इसके बाद पूजा और रात 12 बजे जन्म के मौके पर महा आरती होगी। श्रद्धालु भले मंदिर नहीं आ सकें लेकिन उनके लिए लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था कर दी गई है। जिसके माध्यम से वे घर बैठे मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर की सजावट कर रहे गौरवाणी दास ने बताया कि यहां भगवान और मंदिर का श्रंगार भगवान की वृंदावन की रासलीला थीम पर किया गया है। इसके लिए मधुगामिनी के पत्ते विशेष तौर पर मंगाए गए हैं। 14 प्रकार के फल और 12 प्रकार के फूल सजावट में लगाए हैं। पुणे से आर्किड, झरबेरा और चाइनिज गुलाब भी मंगाया है। सजावट का यह दौर रविवार सुबह से ही किया जा रहा है। कोलकाता, इंदौर और उज्जैन के 20 से अधिक सेवादारों ने यह सजावट की है।

राघव पंडित दास ने बताया कि मंदिर आमतौर पर दोपहर 1 से 4 बजे तक बंद रहता है, लेकिन चूंकि आज जन्माष्टमी है और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए रात 10.30 बजे ही मंदिर बंद करना है, इसलिए दिन में मंदिर के पट बंद नहीं किए गए।

रात होने तक करीब 50 हजार श्रद्धालु मंदिर पहुंच जाएंगे। सभी के लिए प्रसाद के इंतजाम भी किए गए हैं। श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है ताकि सभी को कम समय में आसानी से दर्शन हो जाएंगे। मंदिर में हरे रामा हरे कृष्णा की धुन लगातार गा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

लाइव होंगे दर्शन -
भगवान श्री कृष्ण की महाआरती और जन्मोत्सव का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। राघव पंडित दास ने बताया कि इसके लिए मंदिर की अधिकृत वेबसाइट https://www.mayapur.tv/ लिंक को खोलकर उज्जैन के मंदिर को सिलेक्ट करना होगा। वैसे इस लिंक पर इस्कॉन के सभी मंदिरों के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ