Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने टीकाकरण से छूटे नागरिकों से टीकाकरण करवाने की अपील की


 इंदौर जिले में कोरोना से बचाव के लिये टीका लगाने का कार्य तेज गति से जारी है। जिले में वर्तमान में नागरिकों को टीके का पहला डोज लगाने का कार्य विशेष रूप से किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि इसी माह अर्थात आज 31 अगस्त को ही जिले के शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीके का पहला डोज लग जाये और शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी ऐसे नागरिक जिन्हें टीके का पहला डोज नहीं लगा हैउनसे अपील की है कि वे आज ही टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीके का पहला डोज जरूर लगवायें। पहला डोज लगवाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिये जिले में नवाचार के रूप में आकर्षक पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है।

घर-घर और खेत-खेत जाकर लोगों को किया जा रहा है प्रेरित

            बताया गया कि जिले में टीकाकरण से वंचित नागरिकों को घर-घर जाकर प्रोत्साहित करने के लिये अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी जिनमें ग्राम स्तर से लेकर एसडीओ स्तर तक के अधिकारी गाँव-गाँव और खेत-खेत जाकर घरों में सम्पर्क कर रहे हैं। अधिकारी घरों में पहुंच रहे हैं और नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे टीकाकरण करवायें। ऐसे नागरिक जो टीकाकरण केन्द्रों तक नहीं पहुंच सकते हैंउन्हें घरों और उनके खेतों में ही टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है।

खेतों और घरों में भी पहुंचकर लगाये गये टीके

            जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के विशेष प्रयासों के तहत आज ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और खेतों में पहुंचकर भी टीके लगाये गये। टीका लगाने के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। जिले के तिल्लौरखुर्द में कुल 128 लोगों को टीके लगाये गये। इनमें से 9 लोगों को घरों में पहुंचकर टीका लगाया गया। इसी तरह सेमलियाचाऊफरसपुरबीसाखेड़ी सहित अन्य गांवों में भी घर-घर और खेतों में पहुंचकर जरूरतमंदों का टीकाकरण किया गया। बताया गया कि सेमलियाचाऊ गाँव में अब एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे टीके का पहला डोज लगाया जाना शेष है। यह गाँव अब पूरी तरह पहले डोज के रूप में शत-प्रतिशत टीकाकृत हो चुका है।

आकर्षक पुरस्कार

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया गया है क‍ि आज ही अपना टीकाकरण कर जिले के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति में सहभागी बने। वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जिले में अनेक नवाचार किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले की अशासकीय संस्थाओ ने आकर्षक उपहार देने की घोषणा की है। जिले में 29, 30 एवं 31 अगस्त को जिनके द्वारा भी वैक्सीनेशन का फर्स्ट डोज लगवाया जाएगाउन्हें आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कारों में फ्रिजमाइक्रोवेवमिक्सरगैस चूल्हा एवं प्रेस इत्यादि रखे गये हैं। इसके लिये सभी एसडीएमनगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रति दिन सूची बनाने के निेर्देश दिये गये है। यह सूची प्रतिदिन सभी एसडीएम ऑफिस में संकलित की जायेगी। जिले में 29, 30 एवं 31 अगस्त के इन तीन दिनों की लिस्ट में से लॉटरी सिस्टम से 10 की पर्ची निकाली जाएगी।

            अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रथम चार को प्रथमद्वितीय,तृतीय और चतुर्थ तथा अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार अलग-अलग दिए जाएंगे। खुडैल तहसील के लिये भी जनपद की तरह ही पुरस्कार दिए जाएँगे। यहाँ तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक समन्वय का कार्य करेंगी। यह लिस्ट जनपद पंचायत और नगर पंचायत के लिए अलग-अलग बनाई जायेगी। प्रत्येक नगर पंचायत में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सात सांत्वना पुरस्कार भी अलग- अलग दिए जाएंगे। नगर पंचायत में चतुर्थ पुरस्कार नहीं होगा। सीएमओ नगर पंचायत एवं सीईओ जनपद पंचायत तथा संबंधित एसडीएम की लीडरशिप में यह कार्य होगा। इंदौर शहर में 19 पिंक सेंटर नगर निगम क्षेत्र में है के लिये भी प्रथमद्वितीयतृतीय पुरस्कार एवं सात सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं। पिंक सेंटर में डॉक्टर तरुण गुप्ता समन्वय करके यह कार्य करवाएँगे। पुरस्कारों में फ्रिजमाइक्रोवेवमिक्सरगैस चूल्हा एवं प्रेस इत्यादि रखे गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ