Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोज शुरू:फिजिकल टेस्ट में पहले दिन 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग, एजुकेशन और स्पोर्टस ट्रेनिंग की सुविधाएं मिलेंगी

 

इस तरह फिजिकल टेस्ट लेकर तराशी - Dainik Bhaskar
इस तरह फिजिकल टेस्ट लेकर तराशी

जिले में खेल प्रतिभाओं को खोजने का काम शनिवार से शुरू हो गया। खिलाड़ियों के सिलेक्शन के लिए उनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। पहले दिन करीब 200 खिलाड़ियों ने अपना फिजिकल टेस्ट दिया। खिलाड़ियों के फिजिकल टेस्ट के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।

फिजिकल टेस्ट में खिलाड़ियों की ऊंचाई नापने और वजन लेने सहित 6 प्रकार के टेस्ट जिनमें 50 मीटर तथा 500 मीटर की दौड़, सिटअप, पुशअप, सिट एण्ड रिच एवं फ्लेमिंगों तथा बेलेंसिंग लिया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से सिलेक्ट युवा खिलाड़ियों को प्रदेश के विभिन्न खेल अकादमियों में पात्रता के अनुसार प्रवेश मिलेगा। इन्हें इन खेल अकादमियों में एजुकेशन और स्पोर्टस ट्रेनिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। खिलाड़ियों को खोजने और तराशने के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च) का आयोजन किया जा रहा है। इसमंें प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए इंदौर से 2,285 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किए जिनका फिजिकल टेस्ट हो रहा है जो 5 सितम्बर तक चलेगा। यह फिजिकल टेस्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खेल परिसर खंडवा रोड पर किया जा रहा है। यह टेस्ट रोज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ