Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम के प्राइवेट टैंकरों के पहिए थमे:इंदाैर में गर्मी में किया जाता है निजी टैंकरों का अधिग्रहण, 2 करोड़ प्रति माह का होता था खर्च

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

इंदौर नगर निगम शहर की जल समस्या को देखते हुए गर्मियों के दौरान प्राइवेट टैंकरों का अधिग्रहण किया गया था। अब बारिश का मौसम आ गया है, जिसके चलते नगर निगम ने1 अगस्त से शहर में चलने वाले निजी टैंकरों को बंद कर दिया है। वर्तमान में 107 से अधिक टैंकर शहर के अलग लग इलाको के जल वितरण का कार्य आकर रहे थे। जिनके पहिए आज से थम गए हैं।

नगर निगम प्रत्येक वर्ष मार्च माह से टैंकरों का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाता था। इस वर्ष जल समस्या को देखते हुए सबसे पहले 74 टैंकर अधिग्रहण किए गए थे। वहीं कई वार्ड में आई पानी की दिक्कत हो के बाद 40 टैंकर और अधिग्रहण किए गए थे। नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक बारिश का मौसम आते से ही इन टैंकरों का अधिग्रहण खत्म कर दिया जाता है। नगर निगम के टैंकर शहर के कई ऐसे इलाके जहां पर अभी भी जलापूर्ति कर रहे हैं। नगर निगम हर महा टैंकरों पर पानी वितरण करने के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान इन टैंकर संचालकों को करता था।

नगर निगम के अधिकारियों को कहना है कि नगर निगम के टैंकर शहर में अभी भी जल वितरण कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ प्राइवेट टैंकरों का अधिग्रहण खत्म किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ