गुना। प्रदेश में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल समाप्त कर दिए जाने के बाद भी गुना में निजी स्कूलों की हड़ताल जारी रही। तय कार्यक्रम के अनुसार निजी स्कूल संचालकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी को अपने स्कूलों की चाबी सौंप दी। जिले के लगभग 150 स्कूल इसमें शामिल रहे। मंगलवार को भी इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लास बंद रहीं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया की CBSE स्कूलों द्वारा हड़ताल समाप्त की गयी है। एमपी बोर्ड के तहत बधाई कराने वाले स्कूल अभी भी हड़ताल पर हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद मंगलवार को तय कार्यक्रम किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर DEO को अपने-अपने संस्थानों की चाबी सौंप दी है। लगभग 150 स्कूल इसमें शामिल रहे हैं जिन्होंने अपनी चाबी सौंपी है। इन सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास भी बंद रखी हैं। केवल CBSE स्कूलों में पढाई जारी है।
गौरतलब है की सोमवार से पूरे प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया था। इनके द्वारा सोमवार से ऑनलाइन क्लास बंद रखने का भी दावा किया गया था। हालाँकि कई जिलों में इसका असर देखने को नहीं मिला था। जिले में भी केवल 30 प्रतिशत स्कूलों ने ही ऑनलाइन क्लास बंद की थी। वही CBSE स्कूलों में पढाई जारी थी। सोमवार शाम को ही प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों ने हड़ताल वापस ले ली थी और क्लास चालू करने को कहा था। लेकिन गुना जिले में निजी स्कूल संचालक मंगलवार को भी हड़ताल पर ही रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया की जब तक उनकी मांगें नहीं मानीं जाएँगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ