Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री सिलावट ने किया सेमल्या चाऊ में सड़क का लोकार्पण

 

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को सांवेर क्षेत्र को एक और सौगात दी। मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमल्या चाऊ में मुख्य मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिलावट ने कहा कि का दिन महत्वपूर्ण है।  सेमल्या चाऊ में मुख्य मार्ग का लोकार्पण किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सांसद  शंकर लालवानी इस क्षेत्र में आये थेउन्होंने कहा था कि सेमल्या चाऊ में मुख्य मार्ग बनाया जाना चाहिये। सांसद की मंशा और क्षेत्रीय नागरिकों की मांग पर मार्ग का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग प्रगति और उन्नति की बुनियाद है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की लागत 91.99 लाख रूपये है। मार्ग की लंबाई 500 मीटर और चौड़ाई सात मीटर है। मार्ग की क्रियान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग है।

      कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिलावट ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हमने कई अपनों को खोया है। कोरोना अभी गया नहीं है। कोविड के तीसरे लहर की आशंका जतायी गई है। इसलिये जागरूकता और सजगता बहुत जरूरी है। सभी लोग कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोविड का सुरक्षा कवच हैइसलिये वैक्सीनेशन अवश्य करायें। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ