Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेल्फ हेल्प:ऐसे दोस्त बनाइए जिनके विचार आपसे अलग हों

 

  • अच्छी किताबें उन्नति की राह पर ले जाती हैं। इस बार चार किताबों से सीखिए कैसे खुश रहा जाए और वक्त की कद्र किस तरह की जाए...

खुश रहना है तो बदलाव से उदास ना हों

जीवन में जब कभी आप बदलाव का सामना करते हैं तो आपको गुस्सा, अशांति, दर्द, चिंता या तकलीफ हो सकती है। खुश रहना है तो जीवन में बदलाव को सहजता के साथ अपनाएं। अपनी ऊर्जा को गुस्सा करने में, चिंता करने में या लड़ने में व्यर्थ ना करें। (लीडिंग चेंज)

नए लोगों को जानने से जीवन का आनंद बढ़ेगा

सफलता के लिए लोगों को समझना जरूरी है। हर तरह के लोगों के बारे में जानें, उनसे सीखें, उनका अध्ययन करें। अलग-अलग लोगों को जानने से जीवन का आनंद बढ़ता है। आपकी सोच व्यापक होती है। ऐसे दोस्त बनाइए जिनके विचार आपसे अलग हों। (इमोशनल इंटेलीजेंस)

धन की तरह समय का भी निवेश करना सीखें

समय के मामले में हमारे पास विकल्प होता है। हम चाहें तो समय का दुरुपयोग कर सकते हैं या सदुपयोग कर सकते हैं। हम चाहें तो कर्मठता से अधिकतम काम करके अपने समय का निवेश कर सकते हैं। हर सफल व्यक्ति समय का निवेश करता है। टाइम मैनेजमेंट)

आलोचना दुखी करती है लेकिन सिखाती भी है

हम आलोचना से परेशान नहीं होते इसके तरीके से परेशान होते हैं। चोट खाना, परेशान होना या दुखी होना गलती सुधारने और सीखने का तरीका है। जितनी ज्यादा कुशलता से यह किया जाता है उतने अच्छे परिणाम होंगे। सीखने पर फोकस करें, तरीके पर नहीं। (पावर ऑफ पॉजिटिव एटिट्यूड)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ