
मध्यप्रदेश विश्वकर्मा विराट संघ द्वारा प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके विश्वकर्मा 'पांचालरत्न' के मुख्य आतिथ्य तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण रामचन्द्र सोनी पांचाल व बंशीधर शर्मा के विशेष आतिथ्य तथा प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र पांचाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र पांचाल द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम कर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष व कैलाश मैथिल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और समस्त अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा मनोनीत पत्र प्रदान किया गया तत्पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर शपथ दिलाया गया।
प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री नेता रमेश विश्वकर्मा पत्रकार ने कहा कि कई महीनों से वैश्विक महामारी के कारण सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो सका है। महामारी के बाद पहली बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद व आभार।
अतिथियों ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में मिल जुलकर समाज के विकास में सहयोग करेंगे। भविष्य में राष्ट्रीय विश्वकर्मा प्रतिनिधि महासम्मेलन आयोजित कर सत्ता में भागीदारी हेतु विश्वकर्मा समाज लामबंद होंगे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। विश्वकर्मा महा सम्मेलन में हजारों की संख्या में शामिल होंगे। इस मौके पर विशेष रूप से श्रीराम कर्मा, महेश विश्वकर्मा, कैलाश मैथिल, महेश शर्मा, संजय पांचाल, अजय विश्वकर्मा, भगीरथ ओझा, अरुण पांचाल आदि विशेष रूप से बंधु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ