प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए गृहमंत्री मिश्रा, इंदौर में जमे अधिकारियों को बदलने की बात भी कही
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को नगर निगम चुनाव से लेकर कोरोना, मेट्रो रेल आदि मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने वर्षों से इंदौर में जमे अधिकारियों के लिए यह कहकर चिंता ला दी कि उन्हें जल्द ही बदला जाएगा,सूची बना रहे हैं।
इन मुद्दों पर की चर्चा
- मेट्रो व विकास काम- कमलनाथ और कोरोना दो के कारण 30 माह विकास काम नहीं हो पाए हैं। आर्थिक स्थिति जैसे मजबूत होगी तो इंदौर के काम प्राथमिकता से होंगे।
- बंगाली ब्रिज- यह स्वर्गीय माधवराज सिंधिया के नाम पर होगा, बाणगंगा अस्पताल 100 बेड का होगा, एमवायएच को मॉडल अस्पताल बनाएंगे।
- भूमाफिया- जो फरार हैं, उन्हें पकड़ा जाएगा, साथ ही अन्य को चिह्नित करने के आदेश हैं।
- निगम चुनाव - अभी इसकी संभावना नहीं लगती, चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट आदि संवैधानिक संस्थाओं की ओर से अभी इस पर कोई लाइन नहीं आई, इसके बाद ही कुछ संभव होगा।
- हनी ट्रैप में जमानत- हाईकोर्ट पर टिप्पणी नहीं कर सकता।
- वैक्सीन डोज कमी- यह केंद्र सरकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है। यह राज्य सरकार के हाथ नहीं है, जैसे ही उपलब्ध होगी इंदौर प्राथमिकता पर रहेगा।
- कमलनाथ- उनकी सेहत अभी ठीक नहीं है, वह पहले खुद को मजबूत कर लें, फिर प्रदेश का दौरा करें।
- अवैध कॉलोनी- जल्द अगली बैठक कर इसमें सरकार के फैसले के अनुसार आगे बढ़ेंगे।
- महंगाई, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स- पेट्रोल-डीजल पर टैक्स हमने नहीं बढ़ाया, कांग्रेस ने घोषणा की थी कम करेंगे, उन्होंने नहीं किया।
- समितियों में नियुक्तियां- जो प्रभारी मंत्री स्तर पर होना है वह एक माह में होगी, जिसे राज्य सरकार को भेजना है, वह भी एक माह में प्रस्ताव चले जाएंगे।
- तबादले- कांग्रेस सरकार में यह 12 मासी होते थे, भ्रष्टाचार चरम पर था और वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था, अब नीतिगत ट्रांसफर हो रहे हैं।
ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस की तारीफ, सम्मानित भी किया
इंदौर| शहर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- ड्रग माफिया के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाकर इंदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया। पूरी मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने के लिए इंदौर पुलिस को बधाई।
अब वेयर हाउस में रखेंगे ईवीएम
ईवीएम व वीवीपैट सुरक्षित रखने के लिए वेयर हाउस का निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण गृह मंत्री ने किया। निर्वाचन शाखा प्रभारी डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया कि वेयर हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट और वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए अलग-अलग तीन हॉल बनाए गए हैं। भवन में कुल 10-10 हजार कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट व वीवीपैट मशीनों को रखने की क्षमता है।
पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप
बैठक में बताया गया कि मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा इंदौर तथा पीथमपुर के समीप बेटमा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाई जा रही है। इस योजना के तहत देश में पहली बार लैंड पुलिंग प्रक्रिया के तहत भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणों को 20 प्रतिशत की नगद मुआवजा राशि दी जा रही है तथा 80 प्रतिशत विकसित भूखण्ड संबंधित ग्रामीणों को दिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ