इंदौर शहर की बिजली मांग एक करोड़ यूनिट के पार हो गई है। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान शहर की बिजली मांग एक करोड़ डेढ़ लाख यूनिट दर्ज की गई। यह मांग पिछले वर्ष समान दिवस की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है। पिछले वर्ष 7 जुलाई को मांग 82 लाख यूनिट थी, बुधवार को यह मांग एक करोड़ यूनिट से अधिक रही। इसी मांग के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई। अधीक्षण यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार शहर में गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की जा रही है। उपभोक्ताओं को जरूरी कार्य व मेंटेनेंस के संबंध में सूचना भी वाट्सएप, सोशल मीडिया, समाचार पत्र, एसएमएस के माध्यम से दी जाती है, ताकि परेशानी कम से कम हो।
0 टिप्पणियाँ